रामनगर की रामलीला – काशीराज परिवार ने जनकपुर मंदिर में नवाया शीश, रामचरित मानस पाठ का हुआ शुभारम्भ
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस वर्ष भी रामनगर की 400 साल से अधिक पुरानी रामलीला का मंचन स्थगित किया गया है। परम्परा के निर्वहन के लिए जनकपुरी मंदिर में रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ किया जाएगा। इसका शुभारम्भ रविवार को प्रमुख लीला स्थल जनकपुरी मंदिर में रविवार को मुख्य रामायणी रविशंकर पांडेय ने मानस परायण के तहत सुबह 8 बजे किया।
इस दौरान रामचरितमानस की चौपाइयां पढ़ीं गयी और शाम 7 बजे भगवान श्रीराम की आरती के बाद अगले दिन के लिए इसको विश्राम दिया गया। इसके पहले काशीराज परिवार ने जनकपुर मंदिर पहुंचकर शीश नवाया और प्रभु का दर्शन पूजन किया। इस दौरान काशीराज परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। कुंवर अनंत नारायण सिंह की बहन महाराजकुमारी कृष्णा प्रिया, हरी प्रिया व विष्णु प्रिया भी सपरिवार मौजूद रहीं।
इसके अलावा लीला के स्थगन के बावजूद लीला प्रेमी दुसरे दिन भी लीला स्थल पर पहुंचे और वहां की मिटटी को प्रणाम कर माथे पर लगाया और कहा कि हम रोज़ाना लीला स्थलों पर पहुंचेंगे और वहां की मिट्टी को अपने मस्तक पर लगाएंगे।