Breaking

वाराणसी में भाजपा के दो पदाध‍िकार‍ियों ने थामा बसपा का दामन

वाराणसी में भाजपा के दो पदाध‍िकार‍ियों ने थामा बसपा का दामन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / व‍िधानसभा चुनाव की आहट के मद्देनजर हर पार्टी स‍ि‍यासी गुण-भाग में लग चुकी हैं। कोई जनता के बीच पैठ बनाने में जुटा है तो कोई अपनी छव‍ि चमकाने में व्‍यस्‍त। इन सबके बीच बनारस अब ‘राज‍नीत‍िक पर्यटन’ की धुरी सा बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस, सपा के बाद अब बसपा ने भी जोर आजमाइश शुरू कर दी है। वंच‍ित वर्ग से म‍िल रही सहानुभूत‍ि पार्टी का काम थोड़ा आसान कर रही है। इससे प्रभाव‍ित होकर भाजपा के दो पदाध‍िकार‍ियों ने रव‍िवार को बसपा का दामन थाम ल‍िया है। समर्थकों के साथ पहड़‍िया स्‍थ‍ित बसपा मंडलीय कार्यालय पहुंचे दोनों पदाध‍िकार‍ियों को बाकायदा पार्टी की सदस्‍यता द‍िलाई गई।

 

 

भाजपा ओबीसी मोर्चा के महानगर मंत्री व प्रधानमंत्री जन कल्‍याण योजना प्रचार-प्रसार अभ‍ियान के प्रदेश मंत्री (युवा प्रभाग) अजय कुमार वर्मा व‍िगत 12 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे। बरेका न्‍यू कालोनी न‍िवासी अजय ने समय-समय पर पार्टी की ओर से म‍िलने वाली ज‍िम्‍मेदार‍ियों को ईमानदारी से न‍िभाया। बावजूद इसके उन्‍हें पार्टी में वह मान-सम्‍मान न‍हीं म‍िल रहा था, ज‍िसके वो हकदार थे। इससे आज‍िज आकर उन्‍होंने बसपा में जाने का न‍िर्णय ल‍िया। अजय वर्मा ने कहा क‍ि भाजपा में एक-दूसरे को नीचा द‍िखाने की प्रथा सी बन गई है। अब बसपा से जुड़कर वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। कहा, बहुजन समाज पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है, ज‍िसके जर‍िए सर्व समाज के वंच‍ित तबके का भला क‍िया जा सकता है।

 

वहीं, भाजपा पि‍छड़ा वर्ग मोर्चा के कैंट मंडल अध्‍यक्ष रहे लोको कालोनी छ‍ित्‍तूपुर न‍िवासी संतोष मौर्या ने भी बसपा पर भरोसा जताया है। कहा, वर्ष 2022 में प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी और शोष‍ित समाज के साथ ही हर वर्ग का भला होगा। बताया, अगले दो-चार द‍िन में उनके 25 से 30 समर्थक भी बसपा की सदस्‍यता ग्रहण करेंगे। बसपा मंडल कार्यालय में मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व सांसद मुनकाद अली, मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व एमएलसी डा. विजय प्रताप, मुख्य सेक्टर प्रभारी रामचंद्र गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी डा. विनोद कुमार, सेक्टर प्रभारी राजेश भारती, जिलाध्यक्ष इंजीनियर नवीन भारत की उपस्थ‍िति‍ में दोनों को पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कराई गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!