बीएचयू में अवैध रूप से हॉस्टल में रह-रहे छात्रों पर कार्रवाई, एलबीएस छात्रावास में तोड़े गए कमरों के ताले

बीएचयू में अवैध रूप से हॉस्टल में रह-रहे छात्रों पर कार्रवाई, एलबीएस छात्रावास में तोड़े गए कमरों के ताले

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रावासों में लगातार अवैध तरीके से छात्रों और बाहरियों के रहने की सूचना आ रही थी। ऐसे में लगातार कैम्पस में बन रहे अराजक माहौल में भी इनका नाम आ रहा था, जिसपर विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे छात्रों को नोटिस भी जारी की गयी। नोटिस जारी करने के बाद भी छात्रावास का रूम नहीं खाली करने पर सोमवार को एक बार फिर प्रशासनिक संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में बीएचयू की टीम ने लाल बहादुर शास्त्री (LBS) हॉस्टल के 80 कमरों का ताला तोड़ दिया। इसके पहले शनिवार को 50 रूम का टाला तोड़ा गया था।

इस सबंध में प्रशासनिक संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जब से मैंने ज्वाइन किया है मै देख रहा हूं की हॉस्टल्स में अवैध छात्र 80 प्रतिशत रह रहे हैं, जिनके नाम पर रूम अलाट है वो बेचारे बाहर रहने को मजबूर हैं और अवैध छात्रों और बाहरियों का हॉस्टल के कक्ष पर कब्ज़ा है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन, होस्टल्स के सभी वार्डन्स के साथ बैठकर एक मसौदा तैयार हुआ कि हॉस्टल में जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना है।

डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसपर हमने सभी को एक नोटिस जारी की हॉस्टल का रूम खाली करने को। उसके बाद शनिवार को 50 रूम जिनमे ताले बंद थे। उनकी वीडियोग्राफी करवाते हुए ताला तोड़वाया गया। हॉस्टल में ताला टूटने के बाद हॉस्टल के रूम से कहीं लैपटॉप, किताबें, किचन का सामान, डंडे तो किसी रूम में खाली शराब की बोतले मिले। इन सब चीजों के मिलने के बाद मौके को हॉस्टल के वार्डन के पास जमा करा दिया गया है। अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसी क्रम में सोमवार को 80 कमरों के ताले तोड़े गए, जबकि कुछ कमरों का टला खुला छोड़कर छात्र जा चुके हैं।

बता देगी विभिन्न हॉस्टल में अराजक तत्व रह रहे थे जो आए दिन मारपीट सहित विभिन्न अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। इस कार्रवाई में प्रशासनिक संरक्षक के साथ अशोक कुमार ज्योति, डॉ ऋषि कुमार शर्मा, उमेश कुमार सिंह, डॉ प्रदीप सोनकर, डॉक्टर राफेल, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सहित प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!