खुंझवा यादव टोला में लगा ट्रांसफॉर्मर दोनो खम्भे सहित गिरा‚ बड़ा खतरा टला
गिरे ट्रांसफार्मर को ठीक करने में जुटा विभाग.कल सप्लाई चालू होने की उम्मीद
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के खुंझवा यादव टोला में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बिजली के दोनों खम्भो सहित शनिवार की रात को पानी मे गिर गया.जो बड़ा खतरा होते होते बचा।मानक के अनुसार बिजली के खम्भे को नही लगाए जाने का आरोप स्थानीय लोग लगा रहे
हैं.जबकि विभागीय जेई दर्शन कुमार ने कमजोर मिट्टी व जलजमाव के कारण ट्रांसफॉर्मर गिरने की बात बताई।
घुटने भर पानी में गिरे ट्रांसफार्मर को उठाकर व्यवस्थित कर सप्लाई चालू करने के लिए विभाग के लोग सोमवार को दिन भर जुटे रहे.विभाग के अधिकारियों की माने तो कल यानी मंगलवार को उक्त ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू हो जाने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
यह भी पढ़े
बरसात से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त; डेंगू और मौसमी बुखार ने बढ़ाई मुसीबत.
मीडिया के मनोरंजन का साधन हैं ओमप्रकाश राजभर – अनिल राजभर
बेगूसराय में एक बार फिर पुलिस ने एके-47 राइफल, मैगजीन और बड़ी मात्रा में गोली बरामद किया