दो दिनों से लापता युवक का शव नदी के छाड़न में तैरता दिखा घसगरो को.इलाके में मची अफरा तफरी
बडुआ के युवक का शव कौसड दियर के नदी में मिला.परिजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के बडुआ गांव निवासी सोनू राम,उम्र-तकरीबन 27 वर्ष,पिता-फते राम जो पिछले दो दिनों से घर से लापता था उसका शव सोमवार की सुबह को सरयू नदी के छाड़न में तैरते हुए घासवाहों को नजर आया.जिसकी जानकारी समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई व अफरा तफरी मच गया।देखते ही देखते सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक सोनू शनिवार की शाम से घर से लापता हो गया.जब देर रात तक घर नही लौटा तो घरवालों में बेचैनी बढ़ी व सोनू को ढूंढने लगे.ढूंढने का सिलसिला रविवार को भी चला.सोनू के नही मिलने से परिवार वाले किसी अनहोनी से काफी चिंतित थे.जब सोमवार की सुबह कौसड दियर में एक युवक का शव नदी में तैरते देखने की खबर मिली तब सोनू के परिवार वाले उस तरफ दौड़े.
दो दिनों से पानी मे होने के कारण शव सड़ गया था व दुर्गंध भी दे रहा था लेकिन परिजनों ने शव का पहचान सोनू राम के रूप में की।तबतक इसकी जानकारी लोगो ने स्थानीय थाने को दे दी।थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने एसएसआई प्रभाकर सिंह को मौके पर भेजा.पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सीवान भेजा गया।खबर लिखे जाने तक इस सम्बंध में थाने को कोई लिखित शिकायत नही मिली थी।
मृतक सोनू के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
यह भी पढ़े
बरसात से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त; डेंगू और मौसमी बुखार ने बढ़ाई मुसीबत.
मीडिया के मनोरंजन का साधन हैं ओमप्रकाश राजभर – अनिल राजभर
बेगूसराय में एक बार फिर पुलिस ने एके-47 राइफल, मैगजीन और बड़ी मात्रा में गोली बरामद किया