मशरक  की खबरें ः   प्रखंड में फाइलेरिया की दवा खिलाने का अभियान शुरू

मशरक  की खबरें ः   प्रखंड में फाइलेरिया की दवा खिलाने का अभियान शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सोमवार से अभियान की शुरुआत हुई।पहले सीएचसी मशरक में चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने दवा खिलाकर शुरूआत करायी।वही गांवों में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा दवा खिलाकर शुरूआत की गई। डॉ एस के विद्यार्थी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दो वर्ष के अधिक आयु के बच्चों व व्यक्तियों को डीईसी व अल्बेंडाजोल दवा की निर्धारित गोलियां खिलाई जा रही है । अभियान के दौरान सबसे अधिक जोर इस बात पर हैं कि आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण के दौरान लोगों को बीमारी से निजात दिलानेवाली इन दोनों गोलियों का सेवन अपने सामने कराए। यदि घर के सभी सदस्य वक्त पर मौजूद नहीं रहते है, तो अभियान में आशा फिर से गृह-भ्रमण करेगी और लोगों को दवाएं खिलायेंगी। इस दौरान आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका एक सर्वे भी करेंगी। उन्हें एक रजिस्टर दिया जायेगा। यदि फाइलेरिया रोग से कोई पीड़ित है, तो उसका नाम रजिस्टर में लिखा जाएगा। फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाने के साथ फाइलेरिया रोगी की पहचान भी की जाएगी। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है। दवा सेवन से ही इससे बचा जा सकता है। कभी-कभी फाइलेरिया के परजीवी शरीर में होने के बाद भी इसके लक्षण सामने आने में वर्षों लग जाते हैं। इसलिए दवा सभी को लेना अत्यन्त जरूरी है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,बीएमसी कुमुद रंजन,बीसी केयर प्रमोद कुमार सिंह, डब्लू एच ओ के अमित कुमार,धीरज कुमार मौजूद रहे।

 

फिट इंडिया स्पोर्ट्स क्विज को लेकर मशरक बीआरसी में विद्यालय प्रधान के साथ कार्यशाला आयोजित

शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक बीआरसी के सभागार में सोमवार को प्रखण्ड के प्राथमिक ,मध्य , माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानध्यापक , शारीरिक शिक्षक एवं नामित शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुआ। जिसमे फिट इंडिया स्पोर्ट्स क्विज के लिए स्कूल एवं छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराने , स्कूलो में नामांकन से वंचित बच्चों की पड़ताल करने , इंस्पायर अवार्ड , ई लर्निंग सहित अन्य कार्यक्रमो को शत प्रतिशत लागू करने पर चर्चा हुई। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रखण्ड के सभी विद्यालयों को फिट इंडिया फिट स्कूल कार्यक्रम के प्रति जागरूक होना होगा। सरकार के महत्वाकांक्षी योजना फिट इंडिया नेशनल स्पोर्ट्स क्विज में सभी विद्यालय दो दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन कर कार्यालय में सूचना देंगे । जिससे प्रखण्ड के शत प्रतिशत स्कूलो के रजिस्ट्रेशन की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय डीपीओ समग्र शिक्षा सारण को उपलब्ध कराया जा सके। फिट इंडिया प्रखण्ड मास्टर ट्रेनर सह नोडल संजय कुमार सिंह ने सभी विद्यालय को इस अभियान से जुड़कर विभाग द्वारा दिए गए सुविधा प्रत्येक विद्यालय से दो छात्र छात्राओं का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करने का लाभ शीघ्र लेने को कहा। साथ ही दो से अधिक बच्चो का रजिस्ट्रेशन करने पर प्रति छात्र 50 रुपया शुल्क रजिस्ट्रेशन के साथ ऑनलाइन जमा करने की जानकारी दी। एंड्रॉयड मोबाइल से आसानी से रजिस्ट्रेशन करने का डेमो कार्यशाला में बताया गया । इसके अलावे शिक्षक पिंटू रंजन एवं रहमत अली ने प्रखण्ड के सभी स्कूल प्रधान को अपने पोषण क्षेत्र में नामांकन से वंचित बच्चो की पहचान कर मतदाता सूची में परिवार को चिन्हित करने की तरकीब बताई। इसके लिए शिक्षा समिति एवं ग्रामीणों का सहयोग लेने का सुझाव दिया। इंस्पायर अवार्ड , ई लर्निंग सहित शिक्षा विभाग के अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक जोड़ने को लेकर जरूरी टिप्स बताए गए। कार्यशाला में बीईओ डॉ वीणा कुमारी , फिट इंडिया के प्रखण्ड नोडल संजय कुमार सिंह, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ धीरेन्द्र ठाकुर, प्लस टू अवध उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौरसिया, राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार बरनवाल , बीआरसी के रहमत अली , शिक्षक ट्रेनर पिंटू रंजन , मुकुल कुमार सिंह , संजय कुमार प्रसाद , जितेंद्र सिंह , शैलेन्द्र सिंह , राजकिशोर प्रसाद , अभय रंजन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।
 

ताड़ के पेड़ पर  ठनका गिरने से लगा आग‚ मचा अफरा तफरी

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के सरदारगंज गांव में सोमवार की दोपहर हो रही बारिश के बीच सुरेन्द्र साह के मकान के पीछे ताड़ पर ठनका गिर गया।इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।लोग अपने अपने घरों में दुबक गए।वही ठनका गिरने से ताड के पेड़ में आग लग गया। हालाँकि पेड़ के पास कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। मौके पर अमित कुमार साह ने बताया कि बारिश के बीच में एकाएक जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरा जो ताड़ के पेड़ पर ही गिर गया और आग लग गई।

यह भी पढ़े

शादीशुदा रिश्ते में ये चीजें घोल सकती हैं कड़वाहट, भूलकर भी न करें ये काम.

बरसात से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त; डेंगू और मौसमी बुखार ने बढ़ाई मुसीबत.

मीडिया के मनोरंजन का साधन हैं ओमप्रकाश राजभर – अनिल राजभर

वाराणसी में पिशाच मोचन तीर्थ पर श्राद्ध के लिए उमड़े आस्थावान, यहा पर श्राद्ध कर्म करने से पितरों को मिलता है मोक्ष

बेगूसराय में एक बार फिर पुलिस ने एके-47 राइफल, मैगजीन और बड़ी मात्रा में गोली बरामद किया 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!