उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गाजीपुर व जौनपुर में विपक्ष पर जमकर बरसे, कहा – पहले नौकरी के विज्ञापन निकलते ही झोला लेकर निकल पड़ता था एक खानदान
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
गाजीपुर जौनपुर / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गाजीपुर और जौनपुर जिलों का दौरा किया। दोनों जिलों में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल में देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी है। गरीबों, मजलूमों और दलितों का समान रूप से विकास हुआ। भाजपा सबका विकास करती है, न कि तुष्टिकरण की राजनीति।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तथा माफिया और गुंडाराज के खात्मे का दावा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गाजीपुर व जौनपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
जौनपुर में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले किसी को देश, जनता, युवाओं की चिंता नहीं रहती थी। सरकारी विज्ञापन निकलते ही एक खानदान झोला लेकर निकल जाता था। लेकिन, भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल में साढ़े चार लाख बेरोजगारों को नौकरी दी।