भगवानपुर हाट की खबरें : सड़क दुर्घटना में मौत पर सांसद गोइयानार गांव पहुंच दिवंगत आर्मी जवान को दिया श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के मिरजूमला पंचायत के गोइयानार निवासी आर्मी के जवान स्व अखिलेश्वर प्रसाद
सिंह की मौत दो सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में हो जाने की सूचना पर महराजगंज सांसद जनार्दन
सिंह सिग्रीवाल रविवार के शाम उनके पैतृक आवास पर पहुंच दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी
तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी । सांसद ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया । सांसद ने बताया कि दिवंगत आर्मी जवान को एक तीन वर्ष का इकलौता पुत्र है । जिसकी भविष्य सुरक्षित करने तथा उनके वेवा पत्नी को सहारा के लिए रक्षा मंत्रालय से बात कर सभी तरह का सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री अवधेश कुमार पाण्डेय , बबन तिवारी , डॉ सुगेन प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि दो सप्ताह पूर्व आर्मी जवान अखिलेश्वर प्रसाद सिंह महराजगंज से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे कि दरौंदा थाना क्षेत्र भीखा बांध के समीप अनियंत्रित बाइक चालक ने धक्का मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई ।
चौदह दिवसीय फलेरिया दवा खिलाने का अभियान शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
फलेरिया रोग से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार स्वस्थ्य विभाग के निर्देश पर सोमवार से
चौदह दिवसीय दवा खिलाने का अभियान शुरू हो गया है । इस अभियान का शुभारंभ प्रभारी
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फलेरिया पीड़ित एक
व्यक्ति को दवा का डोज खिलाकर किया । उन्होंने बताया कि इस अभियान में दो सदस्य वाली 90 टीम को लगाया गया है । दस सुपरवाइजर तैनात है । उन्होंने बताया कि टीम में आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगाया गया है । टीम घर घर जाकर दो वर्ष से अधिक
उम्र के लोगों को अपने समक्ष दवा खिलाएगी । उन्होंने बताया कि इस अभियान में लगभग दो
लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है । जिसमे 35 हजार से अधिक घर शामिल होंगे ।
डॉ कुमार ने बताया कि गंभीर रोग के रोगी , गर्भवती महिलाओं , दो वर्ष से कम आयु के बच्चों ,
छ माह तक की धात्री को यह दवा नहीं खिलाना है ।
यह भी पढ़े
वाराणसी में निर्लज्जता की सीमा हुई पार, क्या आरोपी बांट रहा मिठाई?
पीएचडी क्वालिफाई रंजीत यादव ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन
न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर जिंदगी चुनने का फैसला किया.