सीवान के इस गांव के बच्चें स्कूल जाने के लिए एक माह से ले रहे है नाव का सहारा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के बलहा एराजी पंचायत देहरी गांव के बच्चें स्कुल जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे है। यह सिलसिला 8 अगस्त से जब स्कूल खुला तभी से बच्चों ने नाव के सहारा लेकर स्कूल जाने का और शिक्षा प्राप्त करने का प्रयास प्रारम्भ किया । सरकार के तरफ से कोई सुविधा नहीं है।
पिछले वर्ष 2020 में इसी तरह कोरोना के वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। कई दर्जन घरों में पानी घुस आए हुए है। वर्ष लोगों को के निवासियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया था जिसमें बिहार सरकार के द्वारा 6 हजार का मुआवजा मिला था।
ना तो कोई फसल है और ना ही कोई उपाय है जिसके चलते गरीब वासियों को रोजगार मिलना मुश्किल हो गया है। बलहा एराजी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में दलित लोग के जाति सबसे ज्यादा निवास करते हैं। इस वार्ड में ना कोई मुखिया और ना ही कोई सरपंच ध्यान दे रहे हैं ना ही कोई सरकार देखने आ रहे हैं।
डेहरी मध्य विद्यालय के वर्तमान सचिव विजयंती देवी ने बताया कि बच्चों को स्कूल जाने में बहुत सी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। मौके पर मौजूद
धर्मेंद्र कुमार, जयप्रकाश, रानी,काजल, मोना कुमारी, शैलेश कुमार, सुधीश, पप्पू कुमार,
यह भी पढ़े
वाराणसी में धूम-धाम से निकली बाबा लाटभैरव की शाही बारात, दर्शन के लिए उमड़े भक्त, सकुशल विवाह संपन्न