वाराणसी में जान जोखिम में डालकर कैंट रेलवे स्टेशन की दीवार लांघ रहे बिना टिकट यात्री
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / कैंट रेलवे स्टेशन की पूर्वी छोर पर रोडवेज के सामने टूटी हुई दीवार को हाल ही में रेलवे ने नए सिरे से बनवाया है। इस टूटी दीवार से बिना टिकट यात्री आराम से निकल जाते थे। दीवार बनने के बाद रेलवे को इस बात का इत्मीनान था कि अब कोई बिना टिकट यात्री यहां से बाहर नहीं निकल पायेगा, पर तस्वीरों में दिख रहीं दोनों महिलाएं अपनी और अपने बच्चों की जान जोखिम डालकर आसानी से दीवार लांघती दिख रही हैं।
मंगलवार की सुबह अचानक रेलवे की दीवार पर दो महिलाएं बच्चों के साथ दिखी तो सभी को कौतूहल हुई की आखिर ये महिलाएं दीवार पर क्या कर रही हैं। कुछ ही देर बाद बारी बारी से दोनों महिलाएं नीचे उतरीं और टेम्पो में बैठकर वहां से रवाना हो ली।
महिलाओं के जाने के बाद लोगों को माजरा समझा आया। ये दोनों महिलाएं बिना टिकट किसी ट्रेन से सफर कर वाराणसी पहुंची थी और चेकिंग से बचने के प्रयास में इस टूटी दीवार के करीब पहुंची थी, जहां दीवार बनी हुई मिलने पर ये महिलाएं डरी नहीं और दीवार पर पहले बच्चों को चढ़ाया और फिर खुद चढ़ के दूसरी तरफ उतरीं। पहले एक महिला नीचे आयी और फिर दोनों बच्चों को उतारने के बाद दूसरी महिला भी उतर गयी और दोनों ऑटो में बैठकर वहां से चली गयीं।