मशरक की खबरें ः मशरक के राजमिस्त्री की लखनऊ में मौत, शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के बंगरा पूरब टोला गांव निवासी राजमिस्त्री की उतर प्रदेश के लखनऊ में काम के दौरान मौत हो गई वे वहा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को शव बंगरा पूरब टोला पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया वही परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक बंगरा पूरब टोला गांव निवासी स्व बैधनाथ पड़ित का 40 वर्षीय पुत्र राम कुमार पड़ित उर्फ भरत पड़ित हैं।उसको एक पुत्र और चार पुत्री हैं बड़ी पुत्री की शादी दिसम्बर महीने में तय है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बंगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी व आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और दाह संस्कार में मददगार साबित हुएं। मौके पर सकील अंसारी,उदय ठाकुर, जितेन्द्र राम,मनोज मांझी,मनोज राय, अफताब आलम, सुरेन्द्र यादव,राजाजी पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
विधुत विभाग ने 125 बकाया उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड में विधुत विभाग के द्वारा मंगलवार को अभियान चलाकर विधुत बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का विधुत कनेक्शन काटा गया।मशरक विधुत विभाग के जेई विक्रम कुमार ने बताया मंगलवार को 125 उपभोक्ता का बकाया राशि वाले का कनेक्शन काटा गया। जेई विक्रम कुमार ने विधुत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 3000 से ऊपर है वे लोग अपना विधुत बिल जमा कर दें।वही उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा अभी तक पांच हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं का विधुत बिल बकाया रखने पर नोटिस निर्गत किया गया है।
कोरोना की तीसरी लहर से मशरक के अधिकांश विद्यालय लापरवाह
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयो में मंगलवार को स्कूली छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। वन विभाग मशरक के पौधाशाला से लिए गए पौधों को कड़ाके के धूप में उत्साहपूर्वक विद्यालय शिक्षकों के साथ छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हालांकि इस दौरान विधालय के शिक्षक कोरोना के तीसरी लहर से बेपरवाही दिखे। स्कूल के शिक्षक से लेकर बच्चो तक बिना मास्क के भीड़ लगा पौधा लगाते दिखे । इस अभियान में बच्चो को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की व्यवस्था स्कूलो द्वारा नही किया जाना खतरे की घण्टी भी हो सकती है। वृक्षारोपण प्राथमिक विद्यालय मदारपुर उर्दू , लखनपुर , सेमरी , पचखण्डा सहित अन्य विद्यालयो में हुआ। हालांकि मास्क , सेनेटाइजर एवं कोरोना गाइडलाइन से बेपरवाह बच्चो की भीड़ इकट्ठा करने को लेकर विद्यालय के शिक्षकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी लोग कोविड वैक्सीन लगवा चुके है । मास्क मिला ही नही है तो बच्चो को मास्क कहा से स्कूल देगा।
यह भी पढ़े
बिहार के सारण, एकमा में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का 24 सितंबर को होगा शुभारंभ.
मोदी ने अधिकारियों के साथ सीधे संवाद और संपर्क की नीति क्यों अपनायी है?
अल्जाइमर रोग के बारे में लोगों को जागरूक करें-चिकित्सक.