कोरोना के सामने आए 26 हजार से ज्यादा मामले, 383 लोगों की मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में 186 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस हैं। देश में फिलहाल 3,01,989 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.90 प्रतिशत शामिल है। पिछले 24 घंटों में 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान साढे तीन सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले 26 हजार मामले दर्ज किए गए थे और 252 लोगों की मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के 26,964 नए मामले सामने आए हैं और 383 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस दौरान 34,167 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 3,35,31,498 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें से 3,27,83,741 लोग रिकवर हो गए हैं और 4,45,768 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में दैनिक पाजिटिविटी रेट 1.69 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 2.08 प्रतिशत है। इसके अलावा रिकवरी रेट 97.77 प्रतिशत हो गया है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि देश ने अपनी COVID-19 परीक्षण क्षमता में भी काफी वृद्धि की है। अब तक देश में 55,67,54,282 से अधिक परीक्षण किए गए हैं, जिसमें से 15,92,395 परीक्षण पिछले 24 घंटों में किए गए हैं।
इस बीच, भारत में चल रहे राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत कोविड वैक्सीन की 82,65,15,754 खुराकें दी जा चुकी हैं।
कोरोना महामारी से स्थिति दिनों दिन सुधर रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में साढ़े सात हजार की कमी आई है। हालांकि, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम में बढ़े मामलों के चलते देश भर में इस दौरान 26,964 नए मामले मिले हैं, जिनमें से 15 हजार से ज्यादा अकेले केरल से हैं। तीन हजार से अधिक मरीज महाराष्ट्र और 17 सौ से ज्यादा मिजोरम में मामले मिले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों की संख्या 3,01,989 है जो कुल मामलों का 0.90 फीसद है। 186 दिन बाद सक्रिय मामले इतने कम हुए हैं। महामारी के चलते 383 और लोगों की जान भी गई है, जो एक दिन पहले के 252 मौतों की तुलना में ज्यादा है। इसमें से भी केरल में 214 और महाराष्ट्र में 70 मौतें शामिल हैं। हालांकि, मृत्युदर पूर्व के स्तर पर बनी हुई है और मरीजों के उबरने की दर में लगातार सुधार हो रहा है।
- यह भी पढ़े…….
- सात वर्षों में पीएम मोदी की सातवीं यूएस यात्रा.
- पड़ोसी के घर टीवी देखने गई सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर किया हत्या
- पत्रकार की हत्या में तेरह को आजीवन कारावास की सजा
- फुटबॉलर ने फ्लाइट के अंदर बनाया संबंध, एयर होस्टेस ने किया खुलासा