गांव के विकास के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा – पूर्व प्रधान प्रत्याशी जरीना अंसारी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
मुगलसराय दुल्हीपुर / पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी जरीन अंसारी ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि सतपोखरी गांव के लोगों के लिए पूरा जीवन अर्पित कर दी है हारे या जीते हमें गांव का विकास करना है और हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक हमने हजारों ग्राम वासियों का आवास भरवाया है। कुछ लोगों का आ गया है और कुछ लोगों का आना बाकी है। गांव वालों के लिए पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण गांव के लोग हमेशा परेशान रहते हैं। इसके लिए भी मैं अथक प्रयास कर रही हूं और सबके यहां पत्र भी भेज चुकी हूं।
उन्होंने कहा कि प्रधान ना रहते हुए भी हम लगातार गांव के विकास के लिए प्रयास कर रही हूं। गांव की जनता को विकास की जरूरत है। जरीना अंसारी ने कहा कि वर्तमान प्रधान के कार्यकाल में अभी तक कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है। गांव में पानी का निकासी न होने के वजह से गांव वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।ज़रीना ने कहा कि झूठे वादे हम नही करती जो कहती है वह करती है।
गांव की प्रधान ना होते हुए भी गांव के लिए हर समय विकास के बारे में सोचती हूं। ज़रीना ग्राम प्रधान न होते हुए भी अपने स्तर से बहुत कोशिश की गांव वालों के लिए लेकिन लोगों के चलते उनका कोशिश नाकाम रहा। गांव वालों की मनसा ही नही है कि गांव में विकास हो गांव के लोगों को नरक में रहने की आदत पड़ गई है।