मशरक की खबरें ः आपसी वर्चस्व को लेकर युवक को जमकर पीटा, घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाडी़ गांव में बुधवार की देर शाम आपसी वर्चस्व को लेकर एक युवक को जमकर पीट गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान गोपालवाड़ी गांव निवासी रामजन्म राउत का 15 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार रावत के रूप में हुई। मामले में घायल का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आदित्य राज ने किया। वही घायल के परिजन ने बताया कि पड़ोसी द्वारा गलत काम का युवक विरोध करता है उसी में आधा दर्जन लोगों ने मिलकर पीट कर घायल कर दिया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
एस एच-90 पर बाइक दुर्घटना में सीएसपी संचालक घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर बुधवार की शाम मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चैनपुर के संचालन बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराएं गये। घायल चैनपुर गांव निवासी पासपत सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अमरेन्द्र सिंह के रूप में हुई। घायल ने बताया कि वे घर से ग्राहक सेवा केंद्र चैनपुर जा रहें थें कि अनियंत्रित ट्रक से बचने के चक्कर में बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। घायल का निजी क्लीनिक में इलाज किया गया।
चैनपुर गांव में 120 लीटर अवैध देशी शराब बरामद, दो धंधेबाज फरार
120 लीटर अवैध देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बुधवार को थाना पुलिस ने छापेमारी कर प्लास्टिक के हरे गैलनो में भरे 120 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है।मामले में गुरुवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया कि सूचना मिली कि एस एच-90 से चैनपुर हंसाफीर ग्रामीण सड़क पर चैनपुर गांव में अवैध शराब की आवग होने वाली है जो अवैध बिक्री के लिए शराब धंधेबाजों के द्वारा लाई जा रही है पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी अभियान चलाया गया और मौके से 120 लीटर देशी शराब जो तीन प्लास्टिक के गैलनो में भरा हुआ था बरामद किया गया वही चवर के रास्ते शराब धंधेबाज राजीव कुमार उर्फ भुअर और शमशेर बहादुर सिंह उर्फ सोनू मौके से पुलिस बल को देख फरार हो गए।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मशरक में एससी-एसटी एक्ट मामले में फरार वारंटी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना पुलिस ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव से एससी-एसटी मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी में जमादार रामचंद्र मांझी ने बताया कि कांड संख्या 03/20 एससी- एसटी एक्ट और धारा 307 मामले में नागेन्द्र सिंह पिता बालेश्वर सिंह गांव समस्तपुरा एक साल से फरार चल रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने गांव में है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर नागेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
मशरक में दवा खरीदने आए शख्स की बाइक चोरी
मशरक स्टेशन पर में दवा खरीदने आए युवक का स्पेलडर बाइक चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक स्टेशन पर में दवा खरीदने आए सिवान जिले के शख्स की हीरो स्पेलडर बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना सामने आई है मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है मामले में सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के मगही गांव निवासी शरीफ महम्मद पिता महम्मद हफीज ने बताया कि उनका रिश्तेदार पूरब टोला गांव में जैनुद्दीन के यहां हैं वही पर वह बाइक स्पेलर बीआर 29 एसी 3114 से आएं थें उसी दौरान दवा लेने स्टेशन रोड में पहुंचे और बाइक लगाकर दवा खरीदने गये वापस आने पर देखा कि बाइक नही है काफी खोजबीन की पर कोई पता नहीं चल पाया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। पुलिस मामलेे में जांच-पड़ताल कर रही है।
सर्जरी से दूर हो रहा जन्मजात विकार, कोरोना काल के बाद 2 बच्चे को भेजा गया इलाज को
बच्चों में जन्मजात विकार को किया जा रहा है निशुल्क सर्जरी
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक (सारण) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को चिकित्सकों द्वारा रफ्तार देने की कोशिश शुरू कर दी गई है इस अभियान में बच्चों में जन्मजात विकार को निशुल्क सर्जरी कर दूर किया जा रहा है। गुरूवार को मशरक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ आदित्य कुमार और आरबीएसके चिकित्सक डॉ मनोरंजन कुमार सिंह के द्वारा बहरौली ग्राम निवासी सुनील मांझी के 3 वर्षीय पुत्र खेसारी जो अपने पैर से चलने में असमर्थ है और कवलपूरा गांव निवासी सुनील राय कि 6 माह की बच्ची जिसका जन्म जात से ही ओंठ और नाक कटा हुआ है, रोगी कल्याण समिति के सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह के अथक प्रयास से दोनों बच्चों को छपरा सदर में एंबुलेंस से भेजवाया गया। इस मौके पर चिकित्सक डॉ आदित्य कुमार , आर बी एस के चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, एएनएम प्रतिमा कुमारी उपस्थित थे।
मशरक थाना में लगा विशेष कोर्ट कैंप 79 लोगों ने बंध पत्र भरा
धारा 107 से संबंधित 79 लोग शामिल हो बंध पत्र भरा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में विशेष कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें धारा 107 से संबंधित 79 लोग शामिल हो बंध पत्र भरा। विशेष कोर्ट कैंप में प्रतिनियुक्त मढ़ौरा कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश रंजन प्रसाद,लिपिक दुर्गा प्रसाद सहित थानाध्यक्ष राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर थाना के द्वारा 700 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। लोग परेशान न हो इसके लिए थाना में कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया है।जो लोग कैंप में नहीं पहुंच पाए हैं, उनकी परेशानी अब बढ़़ गई है। ऐसे लोग अब अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा पहुंच कर जमानत लेंगे।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। कैंप में जमानत लेने पहुंचे लोगों को विशेष रूप से हिदायत दी गई है कि अगर पंचायत चुनाव में संबंधित लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार की हरकत की जाती है तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इधर थाना में कोर्ट कैंप का आयोजन होने पर 107 के आरोपियों ने खुशी जाहिर की।
यह भी पढ़े
उप मुख्यमंत्री के साले, बहू और रिश्तेदारों को मिला 53 करोड़ का ठेका