बारह सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राँगण में अपनी बारह सूत्री मांगों के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के विरुद्ध नारे लगाए। उनका कहना था कि यदि केंद्र एवं राज्य सरकारों ने हमारी मांगे पूरी नही की तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
बताते चलें कि उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं की बारह सूत्री मांगें यथा, स्वीकृत मासिक पारितोषिक के जगह पर मानदेय, आशाओं के देय भुगतान करने, कमीशनखोरी एवं भ्रष्टाचार को खत्म करने सहित अन्य के समर्थन में दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में रंजू, कलावती, फुलझड़ी, गीता सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता शामिल हुई।
यह भी पढ़े
जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर हुई गोलीबारी का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया
उत्तर प्रदेश में 2022 चुनाव से पहले योगी सरकार खोलेंगी नौकरियों का पिटारा
एंकर से सामूहिक दुष्कर्म की जांच अधिकारी हादसे में गंभीररूप से घायल
रामनगर रामलीला में आज तक उस साधु का रहस्य पता नहीं चला