शराब के नशे में हंगामा करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में लेकर भेजा जेल
शराब के नशे में चूर पांचों युवकों ने पुलिस को अपनी ऊंचे रसूख का खूब धौंस दिखाया, फिर भी खानी पड़ी जेल की हवा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार स्थित गांधी नगर में जो थाने से कुछ ही दूर है. गुरुवार की शाम को कुछ युवकों ने शराबबंदी वाले प्रदेश में शराब के नशे में चूर होकर हंगामा कर रहे थे.जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर मेडिकल चेकप कराने के बाद हाजत में बन्द कर दिया ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे में चूर सभी युवकों ने गश्ती दल/पुलिस को अपनी पैठ/रसूख का खूब धौंस जता रहे थे.जब उक्त घटना की जानकारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर को हुई तो थाने से एएसआई प्रभाकर सिंह को भेजकर सभी को हवालात में बन्द करवाया।जेल में बन्द होते ही सभी का नशा टूट गया एवं सारे रसूख धरे के धरे रह गए.जेल की हवा खानी ही पड़ी।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि कानून से बढ़कर कोई नही है। थानाकाण्ड संख्या-168/21 के अंतर्गत सभी पांचों राजू कुमार सिंह व धनंजय सिंह दोनो पंजवार निवासी,सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार निवासी हरेन्द्र साहनी,दरौदा थाना क्षेत्र काेडारी कला निवासी विक्की तिवारी व राजेश यादव को शुक्रवार की सुबह सीवान जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
बारह सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
रंगीन मछलियों के एक्वेरियम निर्माण विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
बिहार पंचायत चुनाव : प्रथम चरण के मतदान की सूर्खिया
जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर हुई गोलीबारी का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया