मशरक में बीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष ने किया बूथ वाले स्कूलों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गुरूवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो आसिफ,सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रखंड के मतदान केंद्र वाले दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने वहां की स्थिति का जायजा लिया और कमियों को दूर कर उसे दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया है।
बीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को प्रखंड के सोनौली,सेमरी,गोढना समेत दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण किया। साथ ही वहां स्थिसारण मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं से अवगत हुए और जिन बूथों पर सुविधाएं नहीं थी। वहां पर शीघ्र ही इसकी व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दी है।
साथ में रहे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सुरक्षा संबंधी सभी जानकारी इकट्ठा किए। वही थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।इसके लिए प्रतिदिन अवांछनीय तत्वों पर कारवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
बारह सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
रंगीन मछलियों के एक्वेरियम निर्माण विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
बिहार पंचायत चुनाव : प्रथम चरण के मतदान की सूर्खिया
जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर हुई गोलीबारी का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया