Breaking

प्रधानमंत्री के तौर पर सातवीं बार अमेरिका पहुंचे नरेंद्र मोदी का पहला दिन काफी व्यस्त रहा

प्रधानमंत्री के तौर पर सातवीं बार अमेरिका पहुंचे नरेंद्र मोदी का पहला दिन काफी व्यस्त रहा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  सेंट्रल डेस्कः

प्रधानमंत्री के तौर पर सातवीं बार गुरुवार को अमेरिका पहुंचे नरेंद्र मोदी का पहला दिन काफी व्यस्त रहा। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने प्रधानमंत्री मोदी के पूरे दिन का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले पांच बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। इसके बाद आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से मुलाकात की। इस दौरान आतंकवाद व चीन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

विदेश सचिव ने कहा, ‘पीएम मोदी के साथ मुलाक़ात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद के मुद्दे का ज़िक्र करते हुए पाकिस्तान का जिक्र किया और कहा कि वहां आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं। पाकिस्तान को उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’

विदेश सचिव ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बातचीत के दौरान भारत में सीमा पार से आतंकवाद का मुद्दा उठा। इस पर हैरिस ने कहा कि भारत आतंकवाद से पीड़ित रहा है। हैरिस ने पाकिस्तान में आतंकी संगठनों की मौजूदगी पर सहमति जताई। उन्होंने पाकिस्तान से वहां सक्रिय आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इनपर सख्त कार्रवाई करे ताकि अमेरिका की सुरक्षा पर असर न हो और न ही भारत की सुरक्षा प्रभावित हो।

यह भी पढ़े

होटल के आड़ में चल रहा था जिस्मफरोसी की धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर दो युवती व तीन युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा

स्वस्थ जीवन के लिए उचित पोषण का विशेष महत्व: डीएम

वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को “जश्न-ए-टीका” कार्यक्रम के तहत किया जायेगा सम्मानित

गोपालगंज जिले से चोरी गयी बाइक के साथ युवक को मशरक थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!