कर्नल उमेश सिंह का पुत्र जेई मेंस में उच्च अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया
# प्रत्युष बीसेंट के सफलता पर रूसी गांव में पिता तो ननिहाल चतरा में खुशी का माहौल
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर/छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के रूसी गांव निवासी व भारतीय थल सेना के कर्नल उमेश कुमार सिंह के पुत्र प्रत्युष प्रताप सिंह ने देश के सुप्रसिद्ध इंजीनियरिंग आईआईटी मेंस में उच्च रैंक लेकर जिले का नाम रौशन किया है।
प्रत्युष की शिक्षा दीक्षा पिता के सान्निध्य में रहकर हुआ है। प्रत्युष की सफलता पर घर से लेकर ननिहाल चतरा में मामा व राजद के वरिष्ठ नेता राय बहादुर सिंह ने बधाई दी है। वही इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बताते चले कि कर्नल उमेश कुमार सिंह के चचेरा भाई अभी फिलहाल यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा पास कर भारतीय थल सेना में अधिकारी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।
वही दूसरी सफलता कर्नल श्री उमेश सिंह के पुत्र प्रत्युष के नाम होने से परिवार में दोहरे खुशी प्राप्त हो गई है।
कर्नल श्री सिंह ने बताया कि आज मुझे अपने पिताजी स्व. सुरेंद्र सिंह की कमी महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि महज दो सप्ताह पहले उनकी अंतिम संस्कार किया गया है। आज पिताजी होते तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता। वहीं प्रत्युष ने अपने आगे चलकर सिविल सेवा में जाने की इच्छा जाहिर की है।
यह भी पढ़े
मजहरुल हक डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया
प्रधानमंत्री के तौर पर सातवीं बार अमेरिका पहुंचे नरेंद्र मोदी का पहला दिन काफी व्यस्त रहा
भगवानपुर हाट से गायब किशोर यूपी के जौनपुर में मिला