Breaking

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील सिरौलीगौसपुर कि नगर इकाई बदोसराय द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती रंगोली नाग, विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, मुख्य वक्ता राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कृष्ण यादव, कार्यक्रम संयोजक नाजनीन बानो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सोनी ने किया।

मुख्य वक्ता विजय कृष्ण यादव ने कहां की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रहित, समाजहित व रचनात्मक कार्यक्रमों से समय-समय पर युवाओं का व्यक्तित्व निर्माण करती आ रही है जिससे विद्यार्थी को अपने लक्ष्य तक पहुंचने वह अपने जीवन में अपना व्यक्तित्व निर्माण करने में बहुत सहायता प्राप्त होती हैं इसके साथ ही युवाओं की देश के प्रति क्या भूमिका हो सकती है इसका भी एहसास होता 1है।

मुख्य अतिथि श्रीमती रंगोली नाग ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्र हित में अपना योगदान देता रहा है और यह छात्रों की समस्याओं विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस में 365 दिन कार्य करने वाला संगठन है।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉ शिप्रा श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात युवाओं की पराधीनता से उत्पन्न विकृतियों को दूर कर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के आधार पर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के उद्देश्य को साकार करने के लिए 9 जुलाई सन 1949 से कार्यरत है। विद्यार्थी परिषद रचनात्मक दृष्टिकोण रखकर शैक्षिक परिवार की कल्पना करने वाला और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने वाला एक छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद वसुधैव कुटुम्बकम् के मंत्र को मानकर चलने वाला संगठन है मुझे लगता है कि विद्यार्थी परिषद जैसे संगठन से जुड़कर सभी युवाओं को संगठन से जुड़ कर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

मेहंदी प्रतियोगिता में 197 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम पुरस्कार कक्षा 10 की प्रिया वर्मा व कक्षा 10 की अंशिका वर्मा ने प्राप्त किया।
द्वितीय पुरस्कार कक्षा 10 की पूनम सिंह व कक्षा 9 की नेहा वर्मा ने प्राप्त किया।
तृतीय पुरस्कार कक्षा 10 की सबीना बनो व कक्षा 9 की जूली ने प्राप्त किया साथी प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को सांत्वना प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सोनी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाराबंकी विभाग के विभाग सह संयोजक महेश मौर्य, जिला सहसंयोजक अतुल वर्मा, महेश पटेल, महिमा, विपिन वर्मा,सना बानू व कॉलेज शिक्षिका लक्ष्मी आदि कार्यकर्ताओं का रहना हुआ।

यह भी पढ़े

कर्नल उमेश सिंह का पुत्र जेई मेंस में उच्च अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया 

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने एकमा डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया उद्घाटन 

मजहरुल हक डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!