बिहार कटिहार का शुभम बना यूपीएससी का टॉपर, नीतीश कुमार ने दी बधाई
सीवान सैदपुरा के आईपीएस लक्ष्मण तिवारी लाए 71 वां रैंक
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार ने संघ लोक सेवा आोयग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में टॉप रैंक हासिल किया है। इससे पहले बिहार के आलोक रंजन झा ने वर्ष 2001 में यूपीएससी में टॉप किया था। जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
इस बार बिहार के काफी छात्रों ने टॉप रैंक में अपनी जगह बनाई है। जमुई जिले के प्रवीण कुमार को 7 वां, किशनगंज जिले के अनिल बसाक को 45 वां, पूर्णियां के आशीष मिश्रा को 52 वां रैंक मिला है।शुभम, प्रवीण, अनिल और आशीष तीनों आईआईटियन हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुभम की इस शानदार सफलता पर ट्वीट करके बधाई दी है।
यूपीएससी टॉपर शुभम कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कुम्हरी गांव के रहने वाले हैं। कदवा से पूर्णिया के विद्या विहार स्कूल और बाद में आईआईटी कंपीट कर पुणे में आईएएस की तैयारी की। उनके पिता देवानंद सिंह पूर्णिया में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक हैं। पिछले वर्ष भी शुभम ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उन्हें 290 रैंक मिला था। इससे वह संतुष्ट नहीं हुए और दोबारा परीक्षा में शामिल होकर सर्वोच्च स्थान हासिल कर बिहार का नाम देश भर में रोशन किया।
रिजल्ट आने के बाद शुभम ने कहा कि पिछले कुछ साल में बिहार में काफी बदलाव हुए हैं। हर क्षेत्र में काम हो रहा है। लेकिन मेरी पहली पंसद मध्यप्रदेश कैडर है। शुभम के पिता ने कहा कि जब मैं बैंक से ड्यूटी कर सीढि़यों से नीचे उतर रहा था, उसी दौरान शुभम का फोन आया।
शुभम ने कहा- मैंने यूपीएससी टॉप किया है तो मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ। मैंने दुबारा पूछा- कौन सी रैंक मिली है तो उसने कहा कि मैंने टॉप किया है। यह सुन मैं भावुक हो गया, उधर फोन पर शुभम भी रुआंसा हो गया। शुभम के दादा-दादी की ख्वाहिश आज पूरी हुई है। शुभम ने दिन-रात मेहनत की है। मैंने उसे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। आज उसी का यह परिणाम है।
सीवान सैदपुरा के लक्ष्मण तिवारी लाये 71 वां रैंक
वर्ष 2019 के यूपीएससी कीपरीक्षा में सीवान जिले के सैदपुरा गांव निवासी लक्ष्मण तिवारी ने 176 वां रैंक प्रथम प्रयास में लाकर आईपीएस बने थे। इस बार 2021 के परिणाम घोषित हुआ है उसमें लक्ष्मण तिवारी ने 71 वां स्थान लाकर अपना सपना सकार कर लिया है। इस बार आईएएस बनने का सपना उनका सकार हो गया। लक्ष्मण तिवारी के इस सफलता पर जिले में काफी खुशी है।
यह भी पढ़े
मशरक में हत्याकांड के 9 आरोपी के घर पर मशरक पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार
सीवान में अपराधिों ने युवक को मारी गोली
26 सितंबर से 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान