रसूलपुर में दुर्घटनाग्रस्त बाइक से गिरी अंग्रेजी शराब राहगीरों ने लूटा, पुलिस को हाथ लगा केवल देशी शराब
शराब व्यावसायी व शराब लूटेरों को पता करने में जूटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
शनिवार की दोपहर स्थानीय रसूलपुर पुलिस को देख बाइक सवार दो युवा शराब व्यावसायी दुर्घटना ग्रस्त हो गये। राहगीरों ने शराब लूटी और पुलिस को देखते फरार होने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस को केवल हाथ बैग में भरे देशी शराब ही हाथ लगा।इधर लोग शराब लूटने में लगे थे उधर दुर्घटना में घायल दोनों युवक फिर उठ खड़े हुए और पुलिस के पहुंचने के पहले ही सिवान की तरफ फरार हो गये।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दोपहर में छपरा की तरफ से आ रहे एक बाइक पर दो युवक बोरे और बैग में शराब ले जा रहे थे।तब तक रसूलपुर चट्टी पर ही महेन्द्र नाथहाल्ट स्टेशन मोड़ के पास संतुलन खो बैठे और आगे पीछे कर रहे एक टेम्पु में टक्कर मार दी और दुर्घटना ग्रस्त हो गये।
घटना के बाद बैग व बोरे फट गये जिसमें से देशी व अंग्रेजी शराब बाहर आ गये।देखते ही देखते लोग शराब लूटने लगे। इधर बाइक सवार दोनों शराब व्यावसायी फिर उठ खड़े हुए और चोटिल होने के बावजूद गाड़ी स्टार्ट कर चलते बने।
तब तक रसूलपुर पुलिस भी पहुंच गई और उसे बैग में भरे कुछ देशी शराब ही हाथ लग सके।स्थानीय लोगों के अनुसार युवक शराब व्यावसायी युवक शायद पुलिस की गाड़ी देख कर ही भाग रहे थे जिसके कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गयेǃ
थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि पुलिस ने पांच लिटर देशी शराब बरामद किया है।घटना की तहकीकात करने में पुलिस लगी है।साथ ही शराब लूटने वाले व दोनों व्यावसायियों को पता करने में लगी है।
यह भी पढ़े
पुनर्वितरण ज़रूरी लेकिन विकास की कीमत पर नहीं- अमिताभ कांत.
चंदौली में जिलाधिकारी व विधायक ने गरीब कल्याण दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
US के लिए पाक से ज्यादा क्यों अहम है भारत?
खिचड़ी खाएंगे और गारी नही सुनेंगे ऐसा कैसे प्रभु श्री राम ?