हुसैनगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भिन्न भिन्न पदों पर 1356 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

हुसैनगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भिन्न भिन्न पदों पर 1356 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी, हुसैनगंज सीवान (बिहार)

सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड में 16 सितम्बर से 22 सितम्बर तक हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया, बीडीसी, सरपंच, वार्ड और पंच पदों पर कुल 1356 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया मड़कन पंचायत में मुखिया पद पर सबसे अधिक 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है वहीं बघौनी पंचायत से मुखिया पद पर सबसे कम 04 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है यहाँ बता दें कि किस किस पद पर किस पंचायत से कितने प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है नामांकन दाखिल करने वालों में खानपुर खैरांटी पंचायत के 13 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 12, सरपंच पद पर 08, बीडीसी पद पर 09, वार्ड सदस्य पद पर 55,व पंच पद पर 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

 

वहीं खरसंडा पंचायत के 14 वार्ड के लिए मुखिया पद पर 15, सरपंच पद पर 07, बीडीसी पद पर 08, वार्ड सदस्य पद पर 57 व पंच पद पर 29 ने नामांकन दाखिल किया छपियां बुजुर्ग पंचायत के 11 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 11, सरपंच पद पर 07, बीडीसी पद पर 09, वार्ड सदस्य पद पर 44 व पंच पद पर 15 ने नामांकन दाखिल किया छाता पंचायत के 15 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 06, सरपंच पद पर 11, बीडीसी पद पर 14, वार्ड सदस्य पद पर 57 व पंच पद पर 23 ने नामांकन दाखिल किया. प्रतापपुर पंचायत के 08 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 08, सरपंच पद पर 04, बीडीसी पद पर 07, वार्ड सदस्य पद पर 29 व पंच पद पर 14 ने नामांकन दाखिल किया पूर्वी हरिहांस पंचायत

 

के 14 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 05, सरपंच पद पर 04, बीडीसी पद पर 05, वार्ड सदस्य पद पर 51 व पंच पद पर 22 ने नामांकन दाखिल किया पश्चिमी हरिहांस पंचायत के 13 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 08, सरपंच पद पर 04, बीडीसी पद पर 05, वार्ड सदस्य पद पर 65 व पंच पद पर 24 ने नामांकन दाखिल किया बघौनी पंचायत के 16 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 04, सरपंच पद पर 06, बीडीसी पद पर 10, वार्ड सदस्य पद पर 58 व पंच पद पर 23 ने नामांकन दाखिल किया बडरम पंचायत के 16 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 08, सरपंच पद पर 04, बीडीसी पद पर 10, वार्ड सदस्य पद पर 68 व पंच पद पर 18 ने नामांकन दाखिल किया मचकना पंचायत के 11 वार्डों

के लिए मुखिया पद पर 09, सरपंच पद पर 06, बीडीसी पद पर 07, वार्ड सदस्य पद पर 49 व पंच पद पर 20 ने नामांकन दाखिल किया मड़कन पंचायत के 12 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 17, सरपंच पद पर 06, बीडीसी पद पर 08, वार्ड सदस्य पद पर 45 व पंच पद पर 16 ने नामांकन दाखिल किया रसूलपुर पंचायत के 07 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 10, सरपंच पद पर 06, बीडीसी पद पर 08, वार्ड सदस्य पद पर 24 व पंच पद पर 09 ने नामांकन दाखिल किया सिधवल पंचायत के 13 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 09, सरपंच पद पर 06,

 

बीडीसी पद पर 04, वार्ड सदस्य पद पर 51 व पंच पद पर 17 ने नामांकन दाखिल किया हथौड़ा पंचायत के 10 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 07, सरपंच पद पर 06, बीडीसी पद पर 06, वार्ड सदस्य पद पर 32 व पंच पद पर 13 ने नामांकन दाखिल किया हबीबनगर पंचायत के 11 वार्डों के लिए मुखिया पद पर 11, सरपंच पद पर 08, बीडीसी पद पर 08, वार्ड सदस्य पद पर 43 व पंच पद पर 13 ने नामांकन दाखिल किया

इस प्रकार हुसैनगंज प्रखंड में कुल 184 बूथों पर भिन्न भिन्न पदों के लिए पंचायत चुनाव होगा जिसमें मुखिया पद पर 140 प्रत्याशी, सरपंच पद पर 93 प्रत्याशी, बीडीसी पद पर 118 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य पद पर 728 व पंच पद पर 277 प्रत्याशी हैं सभी पदों के लिए कुल 1356 प्रत्याशियों ने पंचायत चुनाव हेतु नामांकन दाखिल किया है प्रखंड के आरओ सह बीडीओ राकेश कुमार चौबे, एआरओ सह बीपीआरओ करुणानंद पुरूषोत्तम ने बताया कि सभी पदों के नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के सभी फार्मों की वेरिफिकेशन सावधानी पूर्वक चुनाव

 

कार्य में लगे कर्मियों द्वारा किया जा रहा है अगर किसी प्रत्याशी का नामांकन फार्म में जांच पड़ताल के दौरान कोई त्रुटि पाई जाती है तो उस प्रत्याशी को फोन करके प्रखंड कार्यालय बुला कर उसके कागजातों को सुधार किया जा रहा है बीडीओ श्री चौबे ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया जायेगा इस संदर्भ में प्रखंड नाजीर बाबु चंद्र रजक व एकाउंटेंट मन्नान अली ने बताया कि चालान रसिद में अगर किसी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने के दौरान काउंटर पर भीड़ भाड़ में अगर कोई त्रुटि रह जाती है तो उसे सुधार कर सबमिट किया जा रहा है

यह भी पढ़े

बिहार के राजगीर में बना भारत का अनोखा जू सफारी.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर विशेष प्रस्तुति

भारत-अमेरिकी रिश्‍तों पर PM मोदी ने लिखा एक नया अध्‍याय,कैसे?

फूलवरिया के चलते ही महेंद्रनाथ हाल्ट पर बढ़ी रौनक

Leave a Reply

error: Content is protected !!