फूलवरिया के चलते ही महेंद्रनाथ हाल्ट पर बढ़ी रौनक
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
छपरा- सिवान रेल ख़ंड पर लम्बी दूरी की सवारी गाड़ी फूलवरिया सोनपुर के शुरू होते ही करीब डेढ़ साल से विरान पड़े महेन्द्रनाथ हाल्ट स्टेशन पर चहल पहल बढ़ चली है।
स्टेशन संचालक अभिषेक यादव ने बताया सुबह दोपहर के अलावे देर शाम तक छपरा से आने के लिए लोगों को सुविधा मिल गई है।सुबह में सोनपुर तक जाने के लिए शुरू हुई फूलवरिया डीएमयू ट्रेन से लोग का पटना तक की यात्रा सुगम हो गई है।
यात्रियों का कहना है कि तेज सवारी गाड़ी सिवान -समस्तीपुर इंटरसिटी और पटना डीएमयू को भी चालू करनी चाहिए।गाड़ियों की संख्या बढ़ने से स्टेशनों पर की दुकानें भी खुलने लगी है जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलनी शुरू हो गई है जिससे लोगों में खुशी है।
यह भी पढ़े
पुनर्वितरण ज़रूरी लेकिन विकास की कीमत पर नहीं- अमिताभ कांत.
चंदौली में जिलाधिकारी व विधायक ने गरीब कल्याण दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया