सारण अमनौर के आशीष मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा में 52 वॉ रैंक प्राप्त कर जिले का नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के भेल्डी थाना अंतर्गत यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में 52 वा स्थान लाकर पूरे सारणा जिले का नाम रोशन किए हैं ।
आशीष मिश्रा मूल रूप से सारण जिले के अमनौर प्रखंड के भेल्डी थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के कोरेया मिश्री टोला गांव के निवासी हैं आशिष मिश्राके पिता सुशील मिश्रा जो पूर्णिया मे वकील हैं तथा माता ज्योति कुमारी जो गृहिणी है।
आशीष मिश्रा अपने शिक्षा दीक्षा के बाद यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए उन्होंने आईआईटीके की परीक्षा पास की है उसके बाद भी अपने अपने दादा के अरमान को पूरा किया यूपीएससी की परीक्षा में 52 स्थान लाकर पूरे गांव का नाम नाम रोशन किए हैं इस खबर को सुनते हैं।
कोरिया पंचायत की भावी मुखिया प्रत्याशी हरेश कुमार राय ने आशीष मिश्रा से फोन पर बात कर उनको शुभकामनाएं दी तथा आशीष के गांव में खुशी की लहर है आशीष का कहना है कि मैं अपने दादा दादी के सपनों को साकार किए हैं आशीष मिश्रा को फोन पर कई लोगों ने शुभकामनाएं दी द शंकर मिश्रा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
यह भी पढ़े
वाराणसी में पड़ाव स्मृति स्थल पर पं दीन दयाल उपाध्याय की 105 वीं जयंती मनाई गई
आतंकियों को पालते हो, लादेन को शहीद कहते हो; कश्मीर के सपने छोड़ दो-डिप्लोमेट स्नेहा दुबे.
इस बार सोनपुर मेला लगने की बड़ी संभावना है ः सांसद रूढ़ी
वाराणसी में शीतला मंदिर जाने का रास्ता डूबा, प्रतिघंटे दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है