वाराणसी में शीतला मंदिर जाने का रास्ता डूबा, प्रतिघंटे दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ रहा है। पहाड़ी इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बरसात से गंगा में उफान देखने को मिल रहा है। वाराणसी में का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से बढ़ रहा है। इस समय दशाश्वमेध घाट के बगल में स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर जाने का मार्ग गंगा के पानी में डूब चुका है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर शाम 5 बजे 66.52 मीटर था जिसमे 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है। गंगा के ज़्यादातर घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है।
गंगा घाटों पर एनडीआरएफ और पीएससी के साथ ही साथ जल पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। पितृपक्ष में गंगा तट पर पिंडदान करने आने वाले श्रद्धालुओं से गहरे पानी में नहीं जाने की लगातार अपील की जा रही है।