भगवानपुर हाट की खबरें : राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
समेकित बाल विकास सेवा परियोजना के बैनर तले शुक्रवार को मनरेगा भवन में बी डी ओ
डॉ कुंदन के अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति सह पोषण समिति की बैठक आयोजित की
गई । बैठक को संबोधित करते हुए डॉ कुंदन ने कहा कि 1 से 30 सितंबर तक चलने वाला पोषण माह सरकार की एक ऐसी महत्वकांक्षी योजना है । जिसके तहत कुपोषितों को कुपोषण
से बचाना है । उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष 2 प्रतिशत कुपोषित बच्चे तथा धात्री को पोषित करने
का लक्ष्य है । उन्होंने सभी को क्षेत्रीय फसल का भोजन करने पर बल दिया । खेतो में उपजाए ताजे साग सब्जी , जैविक खेती पर
आधारित धान , गेहूं , दलहन तिलहन का सेवन करने से कुपोषण से बचने की बात कही ।
इस अवसर पर सी डी पी ओ विनीता ने कहा कि प्रखंड के सभी 269 आंगन बाड़ी केन्द्रों पर
पोषण दिवस के रूप में लोगो को जागरूक किया जाने का काम प्राथमिकता से की जा रही है ।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार , महिला प्रवेक्षिका नीलम कुमारी , तूलिका कुमारी , संयोगिता कुमारी , रानी सोनी
, बी आर पी पुष्पा कुमरी ,जीविका बी पी एम ईश्वर चंद कुशवाहा तथा खुर्शीद आलम शामिल थे ।
काउंसलिंग में चयनित 61 शिक्षकों में तीन शिक्षकों में टीईटी का प्रमाण पत्र निकला फर्जी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक नियोजन के लिए हुई प्रथम चरण की काउंसलिंग में चयनित 61 शिक्षकों में से तीन शिक्षकों का शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षाफल जांच में गलत पाया गया है।जिन तीन शिक्षकों का शिक्षक पात्रता परीक्षाफल गलत पाया गया है। उसमे खेड़वा पंचायत में अर्चना कुमारी , कौड़ियां में कल्पना कुमारी जबकि आदित्य मोहन सिंह बलहा एराजी पंचायत में शामिल है। वही शिक्षा विभाग के द्वारा चयनित शिक्षकों के प्रमाण पत्र का जांच करने पर फर्जी मिलने की सूचना मिली है।तब से शिक्षक नियोजन में शामिल माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में कौड़िया पंचायत के सचिव शिवसतन राम ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर फर्जी प्रमाण पत्र पर चयनित शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
यू पी से बरामद किशोर को पुलिस अभिरक्षा में पहुंचाया गया न्यायालय
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के मांडर निवासी ब्यास सिंह का गायब पुत्र कुमार गौरव को यू पी के चंदौली से बरामदगी के बाद
शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में ए एस आई शशि भूषण कुमार ने न्यायायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान कराने के लिए ले गई ।
ज्ञात हो कि कि कुमार गौरव मंगलवार को उस समय से गायब हो गया । जब वह घर से अपना स्कूल बैग में चेन लगवाने की बात कह महमदा बाजार के लिए गया । देर शाम तक नहीं लौटने
के कारण परिजन चिंतित हो कर खोज शुरू कर दिए । जब कोई पता नहीं चला तो बुधवार
को पिता ने थाने में आवेदन देकर अपहरण हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी । पुलिस काफी
खोज बीन में जुट गई । गुरुवार के देर शाम उतर प्रदेश के चंदौली जिला के बलुआ थाना पुलिस ने किशोर कुमार गौरव के घर फोन पर सूचना दी की उनका बच्चा को लवारिस हालत में पुलिस
पकड़ कर हिरासत में रखी है । सूचना मिलते ही परिजन चंदौली के लिए प्रस्थान कर गए ।
जहां से शुक्रवार के देर शाम बच्चा को ले परिजन भगवानपुर थाना पहुंचे । कुमार गौरव महराजगंज स्थित डी ए वी का वर्ग नौ का छात्र है ।
यह भी पढ़े
अब मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति का किया जायेगा कोविड 19 टीकाकरण
सीवान जेल में 1200 कैदियों समेत 1500 लोगों को खिलायी गयी अल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा
भाजपा से गठबंधन के सवाल पर बोले ओवैसी- समंदर के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते
देश की सेवा को अधिक श्रेष्ठ मानते थे दीनदयालजी.