खुले आसमान की ऊंची उड़ान हैं बेटियां – जरीना अंसारी, पूर्व प्रधान प्रत्याशी
बिटिया दिवश की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
चंदौली / पंडित दीनदयाल नगर (मुगलसराय) सत पोखरी बेटों की तरह अब बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे आकर माता-पिता का नाम रौशन कर रहीं हैं।
बेटी एक खूबसूरत एहसास होती है। निश्छल मन सी परी का रूप होती है। तपती धूप में शीतल हवाओं की तरह वो हर दर्द का इलाज होती है। घर की रौनक आंगन में चिड़िया की तरह, अंधकार में उजाले की खिलखिलाहट होती है। पिता की पगड़ी, गर्व, सम्मान होती है। बेटी एक खूबसूरत एहसास होती है। जो हर मुश्किल दौर में अपनों और परायों की मदद के लिए हर वक्त डटी रहती है।
वक्त के साथ बदलती लोगों की सोच ने समाज में बेटियों को एक नई पहचान दी है। लोग बेटे और बेटी के बीच का भेद मिटाकर उन्हें भी अच्छी परवरिश और प्यार दे रहे हैं। यहीं वजह है कि बेटों की तरह अब बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे आकर माता-पिता का नाम रौशन कर रहीं है।