वाराणसी में झुन्ना पंडित के नाम पर रंगदारी मांगने वाला निकला सराफा कारोबारी का पूर्व कर्मचारी, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / तेलियाबाग निवासी सराफा कारोबारी को गत 11 सितंबर को फोन कर झुन्ना पंडित के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपित अरुण कुमार भारती को क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है। रविवार को उसे चेतगंज पुलिस को सौंप दिया जाएगा। वह सराफा कारोबारी का पूर्व कर्मचारी है।
अरुण कुमार भारती ने करीब आठ वर्ष काम करने के बाद सात महीना पहले ही कारोबारी के यहां काम छोड़ा था। सराफा कारोबारी से रंगदारी वसूलने के लिए उसने दो सिम खरीदे। दोस्त का मोबाइल उधार लेकर एक सिम उसमें लगाया और रंगदारी मांगी।