बिहार में अक्टूबर के पहली तारीख से शुरू हो सकता है बालू खनन
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार में काफी समय से बंद चल रहा है बालू खनन अगले महीने अक्टूबर के पहली तारीख से शुरू होने की संभावना है। प्रदेश के खान एवं खनन मंत्री जनक राम ने इस बात का भरोसा दिलाया कि राज्य में बंद बालू खनन पहली अक्टूबर से पुनः शुरू हो जाएगा और बालू के सस्ते होने की भी संभावना है |
बालू खनन बंद होने के कारण बालू चोरी-छिपे सामान्य से अधिक कीमतों पर बेची जा रही है। खनन शुरू होने के बाद बालू सरकारी द्वारा निर्धारित कीमतों पर मिलने लगेगा।बिहार के मुख्यमंत्री
नितीश कुमार ने एक बैठक करके इस बात को लेकर अपने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बिहार में बालू के अवैध बिक्री पर कारवाई की जाए।
खान एवं खनन मंत्री जनक राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले अक्टूबर से खनन शुरू हो सकता है। खनन शुरू करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री के आवास पर समीक्षा बैठक भी हुई है। समीक्षा बैठक के दौरान अवैध बालू खनन को रोकने, पड़ोसी राज्यों से आने वाले अवैध बालू रोक लगाने और बालू सरकारी कीमतों पर उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालू खनन बिहार के राजस्व के मुख्य स्रोतों में से एक है। उन्होंने कहा कि बालू लोगों को आसानी से और उचित कीमतों पर मिले इसके लिए विभाग को समुचित प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने पर्यावरण और पारिस्थितिकी संतुलन को ध्यान में रखने की भी बात कही। संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर के पहले तारीख से बालू खनन शुरू हो जाएगा इसके बाद निर्माण कार्य करा रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी। और लोगो को अब सही कीमत पर बालू मिलेगी |इस समय बालू की किल्लत से निर्माण कार्य ठप से हो गये हैं।
यह भी पढ़े
लीडर नहीं लोडर बना रही है भाजपा – ओम प्रकाश राजभर
मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार – डॉ महेंद्र नाथ पांडेय
सिवान में आजादी के अमृत महोत्सव पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नालिस्ट के द्वारा परिचर्चा आयोजित