सीवान दूरभाष एसडीओ अभिमन्यु कुमार सिंह का पटना चीफ जेनरल आफिस में हुआ तबादला
विदाई समारोह का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
सीवान जिले के सदर दूरभाष एसडीओ अभिमन्यु कुमार सिंह का तबादला पटना चीफ जेनरल आफिस हो जाने पर इनकी विदाई समारोह का आयोजन शनिवार को श्रीनगर दुरभाष केंन्द्र परिसर मे किया गया ।
इस अवसर पर अतिथियों ने इनका स्वागत करते हुए जेटीओ अजय कुमार ने कहा कि जब बाजार में सिम की कालाबाजारी हो रही थी।इसमें बीएसएनएल की सीम व लैंड लाइन टेलिफोन की कालाबाजारी बहुत जोरों पर थी।तत्समय
इनके पदस्थापित होते ही कालाबाजारी पर अंकुश लगाया और लोगों को आसानी से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया।
वहीं एसडीओटी राजकुमार प्रसाद ने कहा कि ये 01 जनवरी 2002 से 24 सिप्तम्बर 2021तक लगभग बीस वर्ष सिवान में पदास्थापित रहे।जिनका सिवान दूरभाष का बढ़ाने में लम्बा योगदान रहा है।
विदाई समारोह में डिप्टी ओ पी सिंह, एसडीओ फोन्स,अमर कांत भ्रांति जेटीओ,अनिल कुमार जेई फोन्स ,संतोष कुमार गुप्ता , ट्रांसमिटर मुकेश कुमार पाण्डे,संध्या पाण्डे,आर दिक्षीत ,रमन कुमार,मोहन प्रसाद,कपिल शर्मा ,मनोज कुमार ,सुरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार में अक्टूबर के पहली तारीख से शुरू हो सकता है बालू खनन
लीडर नहीं लोडर बना रही है भाजपा – ओम प्रकाश राजभर
मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार – डॉ महेंद्र नाथ पांडेय
सिवान में आजादी के अमृत महोत्सव पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नालिस्ट के द्वारा परिचर्चा आयोजित