कोलम्बस से छह सौ वर्ष पूर्व ही वसुलिन नामक बौद्ध भिक्षु अमेरिका पहुंच चुका था : रामाशीष
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 को लेकर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा हर स्तर पर जारी कार्यशालाओं के क्रम में सीवान विभाग की विभाग स्तरीय शिक्षक-प्रशिक्षक कार्यशाला (24-26 दिसंबर तक) आज उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई।
इस विभाग के पांच संकुलों में दर्जन भर से अधिक शिशु एवं विद्या मंदिर हैं। इस कार्यशाला का आरंभ एवं समापन सीवान विभाग के माननीय विभाग निरीक्षक एवं प्रांतीय मार्गदर्शक फणीन्द्र नाथ जी के नेतृत्व में हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कार्यशाला के विभाग संयोजक प्रवीण चन्द्र मिश्र, सहसंयोजक द्वय परमेंद्र उपाध्याय एवं अमरेश रंजन ओझा तथा कुल नौ प्रशिक्षकों एवं 42 प्रशिक्षुओं के सहयोग से कुल दस प्रमुख विषयों पर गहन परिचर्चा आंदयमय एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
इसमें सीवान विभाग के दर्जन भर से अधिक विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्यों एवं आचार्यों ने भाग लिया। इसके विभिन्न सत्रों में कई गणमान्य अतिथियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस कार्यशाला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाई गई एवं स्वदेशी सप्ताह पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
समापन सत्र में राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी, रामाशीष जी, जो प्रज्ञा प्रवाह की केंद्रीय टोली के सदस्य, उत्तर पूर्व क्षेत्र के प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख, वरिष्ठ प्रचारक, का स्नेहिल एवं अत्यंत महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि अकारण ही श्रेय कोलम्बस को दिया जाता है, जबकि कोलम्बस से छह सौ वर्ष पूर्व ही वसुलिन नामक बौद्ध भिक्षु अमेरिका पहुंच चुका था और उसने संपूर्ण यात्रा विवरण एवं आँखों देखा हाल लिखा है।
अब दुनिया भर में इसे स्वीकार किया जा रहा है। भारतीय प्रज्ञा, मेधा एवं वैश्विक व्याप की उन्होंने सविस्तार चर्चा की और इस संदर्भ में संघ के प्रयासों ०की उन्होंने जानकारी दी।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक रौशन राणा, विद्यालय के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व बैंक अधिकारी ओमप्रकाश दुबे आदि उपस्थित थे। विभाग संयोजक प्रवीण चन्द्र मिश्र ने पूरे कार्यक्रम का वृत्त प्रस्तुत किया। प्राचार्य वाणीकांत झा जी ने कृतज्ञताज्ञापन किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : नवजात को ड्रॉप पिला पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत
मीडिया के भारतीयकरण से होगा मूल्यनिष्ठ समाज का निर्माण-प्रो. संजय द्विवेदी.
प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहद कैम्प लगाकर निःशुल्क गैस सिलेंडर का हुआ वितरण