गाेरेयाकोठी के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 23 सतवार से अनुराधा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क हुआ तेज
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंह की पत्नी है अनुराधा सिंह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गाेरेयाकोठी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 23 पंचायत सतवार के भावी प्रत्याशी अनुराधा सिंह पति मनीष सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने डोर टू डोर जनसंपर्क रविवार को विधिवत प्रारंभ कर दिया। श्री सिंह ने सतवार पंचायत के कतालपुर गांव के वार्ड एक में अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं ने के साथ घर घर जाकर जन संपर्क किया और लोगों से विजयी होने का आर्शीवाद मांगा।
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि पंचायत की जनता जर्नादन उनको मौका दे तो वह विकास क्या होता है करके दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि आप जनप्रतिनिधि नहीं आपके साथ हमेशा खड़ा रहने वाला सेवक के रूप में चुने। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र है।
बताते चले कि भाजपा नेता मनीष सिंह कोरोना काल में पंचायत के सैकड़ों परिवारों में हर संभव सहयोग प्रदान किया। पंचायत के गरीब परिवार के लड़कियों की शादी हो या बिमारी से ग्रसित लोगों या मृत्यु के बाद उनके श्राद्ध संस्कार के खर्च उठाकर समाज में एक अपना अलग पहचान कायम कर लिया है। कड़ाके की ठंड में सैकड़ों गरीबों के कम्बल वितरण किया तो दर्जनों परिवारों को भूखें नहीं सोने दिया। यही कारण है कि पंचायत की जनता उनको काफी मान सम्मान दे रही है।
यह भी पढ़े
वैशाली के महनार में मासूम सुप्रिया को इंसाफ को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च
न्यायपालिका में महिलाओं के लिए 50 फीसद आरक्षण होने चाहिये-एनवी रमना,प्रधान न्यायाधीश.