सत पोखरी गांव को नर्क से स्वर्ग बनाने के लिए मरते दम तक प्रयास जारी रहेगा – पूर्व प्रधान प्रत्याशी जरीना अंसारी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
मुगलसराय दुल्हीपुर / पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी जरीन अंसारी ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि सतपोखरी गांव के लोगों के लिए पूरा जीवन अर्पित कर दी है हारे या जीते हमें गांव का विकास करना है और हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए मरते दम तक प्रयास करती रहूंगी। गांव की जनता हम को आशीर्वाद दे या ना दे लेकिन गांव के विकास के लिए मैं पीछे कभी नहीं हटूंगी।
जरीना अंसारी ने बताया कि राशन कार्ड हमने गांव वाले का भरवाया है। जिसमें कुछ लोगों का आ गया है इसको हम लोगों में वितरित भी कर दिए हैं। जनता की सेवा हम हमेशा करती आई हूं और करती रहूंगी। काम की हूं और काम करूंगी।
उन्होंनो कहा कि “किस्मत आपके हाथ में नहीं होती है, पर निर्णय आपके हाथ में होती है, किस्मत आपका निर्णय नहीं बदल सकती, पर आपका निर्णय आपकी किस्मत बदल सकता”।।
उन्होंने कहा कि मैं सत पोखरी गांव की बहू और बेटी हूं गांव में भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ती रहूंगी। गांव की बहू और बेटियों के सम्मान के लिए लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे। गांव के विकास के लिए हमारा प्रयास हमेशा जारी रहेगा। गांव में समय-समय पर साफ सफाई की भी ध्यान रखती हूं।
देखे फोटो ?