वाराणसी में कोरोना में मृत अज्ञात लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए सपा ने किया पिंडदान
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / कोरोना काल में मौत के आंकड़े पर विपक्ष ने सरकार को घेरा और यह मुद्दा इंटरनेशनल जगत में छाया रहा कि सरकार ने मौत के आंकड़ों को छुपाया। समाजवादी पार्टी ने भी इसका खुलकर विरोध किया था। इसी क्रम में शहर बनारस के अस्सी घाट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा छुपाये गए आंकड़ों में शामिल कोरोना से मृत अज्ञात लोग जिन्हे दफनाया, बहाया या जलाया गया। उन सभी का तर्पण कर त्रिपिंडी श्राद्ध किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व महिला सभा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियांशु यादव, युवजनसभा प्रदेश सचिव वरुण सिंह, शिक्षक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी, युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू और शिक्षक सभा महानगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने किया। तर्पण पंडित विद्याशंकर तिवारी के मंत्रों के साथ प्रारम्भ हुआ
इस मौके पर महिला सभा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियांशु यादव ने कहा जो लोग कोरोना में मरे उन्हें सरकार ने भी अपने आंकड़ों में शामिल नही किया इसलिए उन अज्ञात लोगों के श्राद्ध कर्म को पितृपक्ष में विधि विधान से पूर्ण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक समाजवादी दल जल्द ही गया जाकर भी श्राद्ध कर्म पूर्ण कराएगा।