मुख्य नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने के हाईकोर्ट के आदेश के महीना दिन बाद भी कोई सुगबुगाहट नही
बरसात,चुनाव,पर्व-त्योहार व अन्य कई बहाने है प्रशासन के पास
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार का एक मुख्य नाले को स्थानीय दबंग लोगो ने कब्जा कर पूरी तरह से बन्द कर दिया है.जिसकारण रेफ़रल अस्पताल सहित पूरे गांव में जलजमाव की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.अस्पताल परिसर में तो कमर तक जलजमाव हो जाता है.जिसके चलते मरीजो से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को भी भारी परेशानियां झेलनी पड़ती थी।जर्जर अस्पताल भवन का नव निर्माण एवं जलनिकासी/नाले को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने से सम्बंधित खबर को “श्रीनारद मीडिया”ने प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है.
खबर से प्रभावित होकर रघुनाथपुर बाजार निवासी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ललन पाण्डेय के ज्येष्ठ सुपुत्र अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय जो पटना में बिहार इंटक के प्रदेश संगठन मंत्री है। ने नया अस्पताल भवन बनवाने व नाले को अतिक्रमणमुक्त कराए जाने से सम्बंधित माननीय उच्चन्यायालय पटना में एक याचिका दायर कर दी.
उक्त याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले महीने माननीय न्यायालय ने पन्द्रह महीनों के अंदर स्वास्थ्य विभाग को जर्जर अस्पताल भवन को नया भवन बनवाने व अंचलाधिकारी रघुनाथपुर को इतने ही समय सीमा में नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने का फैसला सुना चुका है।लेकिन आदेश के महीना दिन बाद भी प्रशासन के क्रिया कलापो में कोई सुगबुगाहट नही दिख रही हैं।
बरसात का मौसम बीतने के बाद त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव व पर्व त्योहारों का मौसम शुरू हो जाएगा।जिसे लोग शासन-प्रशासन का एक बहाना मात्र समझ रहे हैं।मालूम हो कि अस्पताल का नया भवन बनाने हेतु टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:बन्द बोरे में मिला अधजला युवती का शव, इलाके ने मची हलचल
काशीराज परिवार में भाई बहन के बीच बढ़ा विवाद, राजकुमारी ने लगाए गंभीर आरोप
वाराणसी में 9 एमएम के देशी तमंचे के साथ चार मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 4 मोटरसाइकिल बरामद
वाराणसी में कोरोना में मृत अज्ञात लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए सपा ने किया पिंडदान