चन्दौली के सांसद अपने पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखते, झूठ बोलने की आदत है – रामकिशुन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
चंदौली / समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता रामकिशुन यादव ने आज जिले के सांसद और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे को निशाने पर लिया कहा है कि सांसद ने कभी भी सरकार और मंत्री के पद की गरिमा का पालन नहीं किया। वह अनाप-शनाप बयानबाजी किया करते हैं और शिलान्यास का शिलान्यास करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं।
रामकिशुन यादव ने चंदौली में पत्रकार वार्ता में कहा कि जो व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा हो और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हो उसे कोई भी बात बहुत सोच समझकर बोलनी चाहिए। ऐसे नेता को गलतबयानी करने से बचना चाहिए। वह अक्सर झूठ बोला करते हैं और गलत बयान देते हैं।
गंगा कटान पर बोला झूठ
रामकिशुन यादव ने याद दिलाया कि महेंद्र नाथ पांडेय जब गंगा कटान से प्रभावित कुंडा गांव में गए थे तो उन्होंने कहा था कि मैं गंगा कटान का मामला संसद में उठाउंगा। यह बात उस समय समाचार पत्रों में भी छपी थी। शायद सांसद जी को यह नहीं पता है कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद वह सदन में प्रश्न नहीं उठा सकते हैं। यह उनको पता होना चाहिए कि कैबिनेट मंत्री कभी भी प्रश्न नहीं उठा सकता।
रेलवे ओवर ब्रिज पर गलत प्रचार
सपा नेता ने कहा कि एक तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 4 सालों में एक भी बड़ा और नया काम चंदौली जिले में नहीं किया, बल्कि वह लगातार झूठ बोलते रहे हैं। सांसद जी अक्सर गिनाया करते हैं कि फ्रेट कॉरिडोर पर मैंने इतने ओवरब्रिज और फुट ओवर ब्रिज बनवाए हैं, उनको यह याद होना चाहिए कि यह फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का हिस्सा है और जब फ्रेट कॉरिडोर परियोजना बन रही थी तभी यह तय हो गया था कि कहां पर रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा और कहां पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा। ऐसे में इसमें सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का कोई योगदान नहीं है। असली बहादुरी तब होती जब वह पटना लाइन पर ओवरब्रिज बनवा कर दिखा देते और वहां पर कोई नया काम करवा कर दिखाते। वह फ्रेट कॉरिडोर परियोजना में वह केवल झूठी वाहवाही ले रहे हैं।
सांसद के रूप में कोई अपने दम पर अपने मंत्रालय का कोई बड़ा काम कराए हों तो बताएं, जिससे चंदौली जिले की जनता का भला होने वाला हो। जो रूटीन का काम हो रहा है, उसमें भी केवल अपना प्रचार करवा रहे हैं।
अखिलेश के सामने गिड़गिड़ाते थे
रामकिशुन यादव ने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए कह दिया कि अखिलेश यादव ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया है। वह सांसद जी को याद दिलाना चाहते हैं कि चंदौली मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 20 दिसंबर 2016 को हुआ था, जबकि जनवरी, 2017 में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी थी।