वाराणसी में इमाम हुसैन की याद में शिवाला से निकाला गया ताज़िये का जुलूस, दो साल बाद मिली परमिशन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / कोरोना काल में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन ने सभी धार्मिक जुलूसों पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। शहर बनारस में भी सभी सम्प्रदायों के धार्मिक जुलूसों पर रोक लगी हुई थी। इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर के बाद कोरोना के संक्रमण के कम होने के बाद शासन ने धार्मिक आयोजनों को अनुमति देना शुरू की है। इसी क्रम में सोमवार को प्रशासनिक अनुमित के बाद शहर के भेलूपुर थानाक्षेत्र के शिवाला इलाके से निकलने वाले ताज़िये का जुलूस सड़क पर निकला गया। जुलूस में अंजुमन नौहा-मातम करते चल रही है। जुलूस में शिया सम्प्रदाय के लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। यह जुलूस शिवाला घाट पर जाकर समाप्त होगा। जुलूस में पुलिसकर्मी मौजूद हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करवा रहे हैं।
शिवाला क्षेत्र में स्थित अज़ाख़ाना आलिम हुसैन से इमाम हुसैन के चेहलुम पर उठने वाला जुलूस दो साल के प्रतिबन्ध के बाद अपनी शानो-शौकत के साथ उठाया गया। जुलूस में अलम और ताबूत, दुलदुल के साथ इमाम हुसैन के रौज़े की प्रतिकृति ताज़िया भी शामिल है। जुलूस में साथ साथ चल रहे लोग नौहा मातम कर रहे हैं।
इस सम्बन्ध में जुलूस में शामिल सैयद अब्बास अली ने बताया कि ये कदीमी जुलूस आलिम हुसैन साहब के घर से निकलता है। कोरोना काल में यह जुलूस ठीक दो साल बाद निकल रहा है। साल 2019 के बाद हमें इसबार 50 आदमियों की परमिशन प्रशासन ने दी है। हम सभी कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जुलूस में शामिल हैं। जुलूस शिवाला घाट पर आकर समाप्त होगा।