कृषि काला कानून के विरोध में भेल्दी मे सीपीआई का प्रदर्शन
माले से वीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं सीपीआई से नंद कुमार गिरी एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ गड़खा‚ सारण (बिहार)
बताते चलें कि कृषि कानून के खिलाफ लगातार 9 माह से दिल्ली में किसानों द्वारा महा धरना चल रहा है लेकिन अभी तक सरकार उनकी बातों अमल नहीं कर रही है इसी के तत्वधान में आज 27 तारीख को पूरे भारत में देशव्यापी बंदी का आव्हान संयुक्त किसान मोर्चा एवं विपक्षियों द्वारा जिसने सीपीआई, माले, आरजेडी सभी पार्टियों ने अपने अपने मुख्यालयों पर चक्का जाम कर विरोध प्रकट किया वही आज सारण जिला के
भेल्दी चौक पर सीपीआई एवं सीपीएम द्वारा संयुक्त रुप से किसानों के समर्थन में चक्का जाम किया जिसके तहत काफी संख्या में वहां वाहनों की कतार लग गई हालांकि इस धरना प्रदर्शन में आवश्यक सेवा पर प्रतिबंध नहीं दिखा वही किसानों के काला कानून ,महंगाई ,निजी करण इन मुद्दों
को लेकर आज व्यापक बंदी की गई उसमें काफी संख्या में सीपीआई और माले के कार्यकर्ता चौक पर बांस बल्ले लगाकर जाम कर दिया जिससे आवागमन काफी प्रभावित होता हुआ नजर आ रहा था वही इससे प्रदर्शन को लेकर माले एवं सीपीआई के नेताओ का क्या कुछ कहना है
यह भी पढ़े
वाराणसी में इमाम हुसैन की याद में शिवाला से निकाला गया ताज़िये का जुलूस, दो साल बाद मिली परमिशन
आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन,कैसे मिलेगा आपको फायदा.
दूसरे दिन हाईस्पीड में दौड़ी नामांकन एक्सप्रेस