चंदौली में कुर्सी-टेबल लगा कर टांग फैलाकर खर्राटा भर रहे है प्रधानाध्यापक, गांव के लोगों ने खींची फोटो, होगी कार्रवाई

चंदौली में कुर्सी-टेबल लगा कर टांग फैलाकर खर्राटा भर रहे है प्रधानाध्यापक, गांव के लोगों ने खींची फोटो, होगी कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

चंदौली / तस्वीर पर नजर डालिए और सोचिए सरकारी शिक्षा व्यवस्था किस दिशा में जा रही है। कुर्सी पर सिर और टेबल पर पैर फैलाकर सो रहा व्यक्ति धानापुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय किशुनपुरा का प्रभारी प्रधानाध्यापक है। अब इनका यह हाल है तो विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। सोमवार को विद्यालय पर कोविड टीकाकरण कराने गए ग्रामीणों ने गुरू जी को इस हाल में देखा तो फोटो खींच ली और वायरल कर दिया। बहरहाल बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

सोमवार को विद्यालय में कोविड टीकाकरण कैंप लगा था। ग्रामीण टीकाकरण करा रहे थे। स्कूल के एक कमरे में प्रभारी प्रधानाध्यापक कुर्सी पर सिर और टेबल पर पैर फैलाकर गहरी निद्रा ले रहे थे। इस बात से बेखबर कि स्कूल में अभिभावक भी मौजूद हैं जिनके बच्चे रोज यहां पढ़ने आते हैं। शिक्षक के रूप में ग्रामीणों को अपने बच्चों का भविष्य भी नजर आने लगा। बहरहाल ग्रामीणों ने फोटो खींच ली। कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि मास्टर साहब कभी भी समय से स्कूल नहीं आते हैं।

इस घटना के ग्रामीणों में रोष भी है। कहा कि ऐसे लापरवाह अध्यापक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अगर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाही नहीं की गई तो ग्रामीण धरना देंगे। इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामला गंभीर है। इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटना से सरकारी शिक्षा के प्रति समाज में गलत संदेश जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!