रामनगर की रामलीला को लगा कोरोना ग्रहण, 451 साल में लगातार दूसरी बार नहीं होगा रामलीला
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रामनगर में लगातार यह दूसरा मौका है कि रामनगर की रामलीला नही सजेगी और न ही मर्यादा पुरुषोत्तम की झांकियां मिलेगी। इस बार भी रामलीलाओं की जगह सिर्फ प्रतीकात्मक आयोजन होने से लीला प्रेमी दुखी हैं।
संत शिरोमणि तुलसीदास और मेघा भगत राम नाम का अनुष्ठान काशी में अनवरत 451 साल से प्रवाहमान है। कोरोना संक्रमण के कारण श्री चरणों के इस अनुष्ठान के आयोजनों पर ग्रहण लगा है। लगातार यह दूसरा मौका है जब न तो रामनगर की रामलीला सजेगी और ना ही मर्यादा पुरुषोत्तम की झांकियां सजाई जाएगी।
तुलसीदास का उद्घोष था जाको अर्थ जहां है जैसो, लीला ललित लखावति तैसो…। दूसरे साल भी रामलीलाओं की जगह सिर्फ प्रतीकात्मक आयोजन न होने से लीला को देखने वाले दुखी हैं।