डा • हैनिमैन के जीवन और उनकी पद्धति को निमित्त द्वितीय साइंटिफिक सेमिनार का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)#
एचएमएसआई की जिला इकाई सिवान के तत्वावधान में रविवार को होम्योपैथी के जनक महात्मा डा • हैनिमैन के जीवन और उनकी पद्धति को निमित्त द्वितीय साइंटिफिक सेमिनार का आयोजन डा • यतीन्द्रनाथ सिन्हा की अध्यक्षता में शहर के कनिष्क होटल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डा • हैनिमैन के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजली से किया गया।
इस अवसर पर शहर के युवा होम्योपैथी चिकित्सक डा • पंकज कुमार ने कहा कि होम्योपैथी को जादू टोना की संज्ञा देने वालों को मुंबई आईआईटी के एक शोधकर्ता ने अपने शोध से जवाब दे दिया है।उसने शोध में बताया कि होम्योपैथी की औषधियों में नैनों कण की शक्ति विद्यमान है।
वहीं वरीय चिकित्सक डा • दयानंद सिंह ने कहा कि होम्योपैथी ना केवल पुराने रोगों में बल्कि नवीन रोगों में भी समान रूप से प्रभावशाली है।
कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल काउंसिल आफ होम्योपैथिक भारत सरकार के डा • रामजी सिंह ने किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि होम्योपैथ चिकित्सक अगर अंग्रेजी दवा लिखेंगे तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।यह एक जरूरी कदम भी था।
मौके पर डा • जितेन्द्र कुमार यादव,डा • आर के सिंह,डा •जलालुद्दीन, डा • रामजी साहू,डा • पी वर्मा, डा • प्रवीण कुमार सिंह, डा •अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा•अविनाश सिंह, डा• सत्य नारायण गुप्ता, डा• नरेन्द्र कुमार सहित जिला सहित अन्य जगहों से बड़ी संख्या में होम्योपैथ चिकित्सक उपस्थित थे।
यह भी पढे
जिले में जारी है संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान
सती,जाति, बाल विवाह समेत कई कुप्रथाओं पर राजा राममोहन राय लड़े.
सबके लिए ‘सार्वभौमिक और किफायती स्वास्थ्य सेवा’ प्रदान करने की दिशा में भारत के बढ़ते कदम.