तीनो काले कानून वापस ले सरकार-श्रीराम चौधरी
श्रीनारद मीडिया, सिकन्दरपुर, बलिया (यूपी):
। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में भारत बंद के समर्थन में सिकंदरपुर में माले कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। तीनों कृषि कानून वापस लेने के लिए की नारेबाजी।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितम्बर 2021 दिन सोमवार को भारत बन्द के समर्थन में माले नेता श्रीराम चौधरी व कामरेड नियाज अहमद के नेतृत्व में बन्द कराया गया तथा किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, बुद्धिजीवियों से बन्द के समर्थन करने को कहा।
उक्त अवसर पर माले नेता श्रीराम चौधरी ने कहा कि, विगत् 10 माह से देश के किसान, देश की खेती किसानी और अपने बाजार को बड़े-2 कारपोरेट और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का गुलाम बनाने वाले तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बार्डरों व देश भर में संघर्ष के मैदान में डटे हैं।
यह लड़ाई देश की मोदी सरकार द्वारा अपने चहेते कारपोरेटों के हाथ देश के संस्थानों, प्राकृतिक संसाधनों की नीलामी व लम्बे समय तक पट्टा पर दिये जाने के खिलाफ भी है।
आजादी के संघर्ष के बल पर प्राप्त श्रम अधिकारों को समाप्त कर मजदूरों को नई गुलामी के चार श्रम कानून भी बना दिये गये हैं, इस सरकार ने खुदरा बाजार में शत प्रतिशत एफ0डी0आई0 के जरिये देश के खुदरा बाजार पर भी कारपोरेट हमला तेज कर दिया है।
पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में भी भारी वृद्धि, महंगाई, देश में समाप्त होते रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य के निजीकरण के कारण आज आम आदमी के पहुंच से बाहर हो गया है।
भारत बन्द देश के समक्ष खड़े इन सभी सवालों को सम्बोधित कर रहा है।
काले कानूनों के विरूद्ध आप सभी किसानों, मजूदरों, व्यापारी, नौजवानों एवं बुद्धिजीवियों भाई-बहनों से अपील है कि भारत बन्द को सफल बनावें ।
इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभा, राष्ट्रीय किसान सभा, अ० भा० खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, इन्कलाबी नौजवान सभा, ऐपवा ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर अशोक कुमार मिश्र,SHO सिकन्दरपुर सुभाष चंद यादव,चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर मुरारी मिश्रा दलबल के साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर अशोक कुमार मिश्र ने का की किसी भी विपरीत परिस्थिती से निपटने के लिए स्थानीय व दो अन्य थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़े
जाति आधारित जनगणना कराने से सरकार को बचना चाहिए,क्यों?
विश्व व्यवस्था बनाने का पीएम मोदी का आह्वान बेहतर विश्व का आग्रह है.
लखनऊ में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल का विधानसभा सम्मेलन संपन्न
रेड अलर्ट-चीनी हैकर्स के निशाने पर सुरक्षा, डाटा और पैसा खतरे में.