बाराबंकी की खबरें – छोटी बहन की हत्या कर शव छिपाने वाली सगी बहन को पुलिस ने गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)
थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा छोटी बहन की हत्या कर शव घर में छिपाने वाली सगी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
वादी धर्मा पुत्र कल्लू निवासी ग्राम खन्ता सरैया थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी द्वारा थाना फतेहपुर पर सूचना दी गई कि दिनांक-22.09.2021 को काम करके घर वापस आने पर छोटी बहन घर पर नहीं मिली तो बड़ी बहन किरन उम्र-25 वर्ष से पूछने पर उसने बताया कि वह पापा को खाना देने खेत गयी है, लेकिन पापा का फोन आया कि आज खाना नहीं आया। काफी खोजबीन किया लेकिन नहीं मिली। दिनांक-24.09.2021 को प्रातः बड़ी बहन ने बताया कि छोटी बहन से झगड़ा हुआ था तो गुस्से में उसे लोढ़ा मारकर तथा गला दबाकर मार डाला एवं शव को घर के अन्दर छिपा दिया। बताये गये स्थान से मैंने छोटी बहन के शव को खोद कर निकाला है। उक्त सूचना पर थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-395/21 धारा 302/201 भादवि बनाम किरन पंजीकृत किया गया था।
थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त किरन देवी पुत्री कल्लू निवासी खन्ता सरैया थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को मझगवां शरीफ मजार के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
[
महिला बीट पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद की “महिला बीट पुलिस अधिकारी” के साथ गोष्ठी का आयोजन करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद के निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में महिलाओं/बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों पर अकुंश लगाये जाने तथा उनके मध्य सुरक्षा की भावना जागृत करने के सम्बन्ध में महिला बीट पुलिस अधिकारियों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव द्वारा गोष्टी आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
गोष्ठी में उत्तरी/दक्षिणी सर्किल के थाना कोतवाली नगर, देवा, रामनगर, फतेहपुर, कुर्सी, घुंघटेर, सतरिख,हैदरगढ़, कोठी, रामसनेहीघाट, दरियाबाद की महिला बीट पुलिस अधिकारी मौजूद रहीं ।
परिवार परामर्श केन्द्र में तीन मामलों का किया गया निस्तारण
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में पुलिस लाइन में स्थित कार्यालय महिला सहायता प्रकोष्ठ में परिवार परामर्श का किया गया आयोजन, 03 का सुलह समझौता करा करके समस्या का निस्तारण कर दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में पुलिस लाइन में स्थित कार्यालय महिला सहायता प्रकोष्ठ में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 87 द्विपक्षीय लोगों को बुलाया गया था और 73 मामलों में दोनों पक्ष के लोग उपस्थित आये तथा परिवार परामर्श के काउंसलर द्वारा 03 सौरभ निगम पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी फतेहपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी। नुजहत फातिमा पत्नी मो0 आमीन निवासी फैज्जुलागंज थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी साफिया बानो पुत्री शकील निवासी बांसा शरीफ थाना मसौली जनपद बाराबंकी के मामले का सुलह समझौता करा करके समस्या का निस्तारण कर दिया गया ।
पुलिस ने 100 ग्राम मारफीन के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)
थाना जैदपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 100 ग्राम अवैध मारफीन बरामद करके मुकदमा पंजीकृत किया है ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर के नेतृत्व में थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुड्डू उर्फ फारुख पुत्र सरदार निवासी करौदीकलां थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को बाईपास जैदपुर धर्मकांटा के सामने कस्बा जैदपुर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से 100 ग्राम मारफीन बरामद हुई। उक्त सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
रास्ता बदहाल, स्कूल आवागमन में परेशानी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)
हैदरगढ़: विकासखण्ड हैदरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत चौबीसी के प्राथमिक विद्यालय दुला का पुरवा जाने वाले रास्ते में बरसात का पानी भरा होने से छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को आवागमन में समस्या हो रही है। लॉकडाउन के बाद काफी अरसे बाद विद्यालय खुलने से अभिभावकों व छात्र छात्राओं में पढ़ाई के प्रति लालसा जागृत हुई, लेकिन इस समय रास्ते में बरसात का पानी भरा होने के कारण बच्चों को विद्यालय पानी भरे रास्ते से होकर जाना पड़ रहा है। यह स्थिति इस विद्यालय में प्रत्येक वर्ष देखने को मिलती है, जब भी बरसात होती है तो रास्ते में पानी भर जाता है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय में कुल 81 बच्चों का नामांकन है। विद्यालय में पठन-पाठन के साथ एमडीएम सुचारू रूप से चल रहा है लेकिन आवागमन का रास्ता न होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। लखनऊ सुल्तानपुर राजमार्ग के किनारे होने के बाद भी आवागमन मार्ग का विकास उपेक्षित रहा है। जबकि पूर्व में विभागीय उच्चाधिकारियों व विकासखण्ड के अधिकारियों के साथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को भी कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालय की चहारदीवारी व बदहाल रास्ते की उक्त स्थिति के बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है।
यह भी पढ़े
जाति आधारित जनगणना कराने से सरकार को बचना चाहिए,क्यों?
विश्व व्यवस्था बनाने का पीएम मोदी का आह्वान बेहतर विश्व का आग्रह है.
लखनऊ में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल का विधानसभा सम्मेलन संपन्न
रेड अलर्ट-चीनी हैकर्स के निशाने पर सुरक्षा, डाटा और पैसा खतरे में.