बसन्तपुर की खबरें – नए बीडीओ ने किया योगदान
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसन्तपुर प्रखंड में सोमवार को पूर्वाह्न नए
बीडीओ माधुरी कुमारी ने योगदान किया ।
ये बैसाली जिले की सहायक परियोजना
पदादिकारी थी । वही स्थानांतरित बीडीओ
रज्जन लाल निगम ग्रामीण विकास
पटना में योगदान करने रवाना हो गए ।
दोनों बीडीओ की उपस्थिति में प्रखंड के कर्मियों
से नए बीडीओ ने परिचय प्राप्त की । वही स्थानांतरित
बीडीओ रज्जन लाल निगम ने पंचायत चुनााव, नलजल
योजना , इंदिरा आवास की प्रगति की जानकारी
दी । मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद,
मुना कुमार , नाजिर अश्विनी कुमार, प्रफुल्ल कुमार
कर्ण, सुदामा राम, बिमल सिंह, संतोष प्रसाद,
प्रवीण कुमार ,राज किशोर शर्मा आदि मौजूद थे ।
राजापुर पंचायत के 13 मतदान केंद्रों पर 8300 मतदाता
मतदान करेंगे ।
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर प्रखंड में 15 नवम्बर को होनेवाले
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजापुर पंचायत
के 13 बूथो पर 8300 मतदाता मतदान करेंगे ।
बूथ न 122 प्राथमिक विद्यालय बलथरा उ भाग पर 795
मतदाता, बूथ न 123 प्राथमिक विद्यालय बलथरा द
भाग पर 457 मतदाता , 123 क प्राथमिक विद्यालय
बलथरा द भाग पर 518 मतदाता, बूथ न 124
सामुदायिक बिकास भवन बलथरा पर 868 मतदाता,
बूथ न 125 उ मध्य वि सोहिलपट्टी पर550 मतदाता, बूथ
न 126 अतिथिशाला भवन सोहिलपट्टी पर 507
मतदाता, बूथ न 127 नव सृजित प्राथ वि सेंदुरखा पर
463 मतदाता, बूथ न 128 इंदिरा गांधी पुस्तकालय
बलथरा पर 650 मतदाता, बूथ न 129 उ मध्य वि
सेंदुरखा पर 570 मतदाता, बूथ न 130 सामुदायिक
भवन सेंदुरखा पर 564 मतदाता , बूथ न 131
कन्या प्राथ वि राजापुर मरई राय के टोला प भाग पर
584 मतदाता, बूथ न132 उच्च माध्य वि राजापुर
पर 759 मतदाता, बूथ न 133 लोहिया भवन
राजापुर पर 640 मतदाता तथा बूथ न 134
कन्या प्राथमिक विद्यालय राजापुर मरई राय
के टोला पू भाग पर 475 मतदाता अपने
मतदान का प्रयोग कर सकेंगे ।
दो सरकारी चापा कल का हेड चोरो ने उड़ाया
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर गांव के देवनाथ सिंह तथा नंद किशोर
सिंह के दरवाजे से शनिवार की रात अज्ञात
चोरो ने सरकारी चापा कल का हेड खोलकर
चलते बने । लगभग 20 दिन पहले राम जानकी
मंदिर बसन्तपुर के परिसर से हेड की चोरी
हो गयी । हेड खोलनेवालो के आतंक से लोग परेशान
है ।देव् नाथ सिंह ने इसकी लिखित शिकायत
थाना में दिया है ।
वारिस से मिली गर्मी से निजात ।
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी
सोमवार को अपराह्न 12 ,30 बजे हुई झमाझम
वारिस से गर्मी से बेहाल लोगो को निजात मिली ।
पहले आंधी आया उसके बाद पूर्व दिशा से काले
काले मेघ अकास पर पश्चिम के तरफ चढ़ने लगे,
और शुरू हुई झमाझम वारिस ।वारिस लगातार
जारी है, और सड़कों की हालत बिगड़ गयी है ।
किच्चर और जलजमाव शुरू हो गया है ।
गर्जन तर्जन भी होने लगी है । चारो तरफ
से काले मेघ आच्छादित हो गए है ।
यह भी पढ़ें
गाेरेयाकोठी के सतवार पंचायत से बीडीसी पद के लिए अनुराधा सिंह के पक्ष में संग्रामपुर में हुआ जनसंपर्क
माँझी विधायक ने किया मुसलमानों के साथ छलावा- छपरवी
पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल : पूर्व मंत्री