Breaking

सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रतिबद्ध हो:विवेक शुक्ला

सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रतिबद्ध हो:विवेक शुक्ला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जनता दल यूनाइटेड बिहार के वरीय नेता विवेक शुक्ला ने आज जातिगत आधार पर जनगणना पर अपना बयान दिया है।श्री शुक्ला ने जातिगत आधार पर जनगणना ना करा कर युवा वर्ग को आर्थिक मजबूत करने के लिए बेरोजगारी की जनगणना कराने के लिए मांग की है।

अपने बयान में यह साफ साफ कहा है देश को जातिवाद से उपर उठकर काम करने के लिए इससे बेहतर कुछ भी नही।कि हम युवाओं के भविष्य की बात करें। आज देश में रोजगार से बड़ी समस्या कुछ भी नहीं। युवा वर्ग आज भी सड़क पर है।यह किसी जाति धर्म मजहब से नहीं वह कुनबा है जो इस आशा में है कि उसे रोजगार मिले ताकि उनका जीवन यापन हो सके।

युवा वर्ग का ना तो कोई नेता है ना ही कोई नेतृत्व। जो उनकी लड़ाई लड़ सके जो बेरोजगार हैं। कोई भी सरकार इस मुद्दे को लेकर संवेदनशील नहीं हैं। यह आज का सबसे ज्वलंत मुद्दा है।कोई सब्सिडी नहीं चाहिये पर देश के युवाओं को काम चाहिए।

सरकार इस पर ध्यान दे हम खुद युवा वर्ग की बात रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में भी युवाओं की लड़ाई लड़ते रहेंगे ।

यह भी पढ़ें

गाेरेयाकोठी के  सतवार पंचायत से बीडीसी पद के लिए  अनुराधा सिंह के पक्ष में  संग्रामपुर में हुआ जनसंपर्क  

 बसन्तपुर की खबरें –  नए बीडीओ ने किया योगदान  

माँझी विधायक ने किया मुसलमानों के साथ छलावा- छपरवी

पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल : पूर्व मंत्री

Leave a Reply

error: Content is protected !!