वाराणसी में समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के महासचिव का दावा, उत्तर प्रदेश में चल रही है सपा की लहर, एक सीट पर 40 दावेदार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हरिश्चंद्र प्रजापति मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। यहां प्रह्लादघाट स्थित मुकीमगंज में पार्टी और प्रकोष्ठ से जुड़े नेताओं ने उनका सम्मान किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में हरिश्चंद्र प्रजापति ने दावा किया यूपी में सपा की लहर चल रही है और जनता अब परिवर्तन के मूड में है। उन्होंने कहा कि हालत ये है कि एक एक सीट पर 40 40 लोग सपा से दावेदारी कर रहे हैं। ये हालत ये बताने के लिये काफी है कि यूपी में अब जनता पूरी तरह से सत्ता परिवर्तन चाह रही है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों का दौरा करने के बाद समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के क्रियाकलापों की समीक्षा करने प्रदेश महासचिव हरिश्चंद्र प्रजापति वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप के निर्देश पर प्रकोष्ठ को मजबूत किया जा रहा है। मोदी-योगी सरकार के जोर, जुल्म और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया जा रहा है। हम यहां संगठन को सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं की समस्याओं को जानने पहुंचे हैं।
हरिश्चंद्र प्रजापति ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यूपी में किसान, युवा, मजदूर, महिलाएं सभी भाजपा की गलत नीतियों के शिकार हैं। प्रदेश में ना तो युवाओं के लिये रोजगार है और नाही महिलाओं का सम्मान। हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कहकर सत्ता में आयी बीजेपी सरकार ने बेरोजगारों के साथ धोखा किया है। सबके अकाउंट में 15-15 लाख रुपये काला धन वापस लाकर देने की बात भी इनकी हवाहवाई साबित हुई। देश के हर सरकारी संस्थानों को बेचने का प्रयास चल रहा है। यहां तक कि सपा सरकार में किये गये कामों को ही यूपी की योगी सरकार अपने नाम से उद्घाटन कर रही है।
उन्होंने कहा कि 2022 में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में हम ऐतिहासिक काम करेंगे और सभी समस्याओं का समाधान कर देंगे।इस दौरान पूर्व आईएएस देव चंद्र आजाद, पूर्व प्रदेश सचिव जेपी यादव, वर्तमान प्रदेश सचिव विवेक कुमार, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओपी पटेल, महानगर अध्यक्ष बच्चा साहनी, राजू यादव सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।