Raghunathpur: 2 अक्टूबर को चलेगा कोविड-19 से बचाव का टीकाकरण महाअभियान
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए की बैठक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड परिसर के सभागार में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कोविड-19 से बचाव को लेकर होने वाले टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए रेफलर अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विजय साह ने बुधवार को किसान सलाहकार, टोला सेवक व विकास मित्र के साथ एक बैठक की। डॉक्टर साह ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की तिथि सुनिश्चित की गई है। प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक पंचायतो में दो-दो टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।
टीकाकरण के इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर प्रचार प्रसार कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीका लेने के लिए जागरूक करना है। जिससे प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण से बचे लोग अभियान से जुड़कर लाभान्वित हो सके। मौके पर डॉ0 संजीव कुमार सिंह, डॉ0 अंजनी कुमार सिंह, लेखापाल कुलदीप कुमार यादव, अमीत कुमार, सभी विकास मित्र, सभी किसान सलाहकार व सभी टोला सेवक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
जीवित्पुत्रिका (जितिया) व्रत का महत्व, पूजा, व्रत-कथा व पारण
Raghunathpur:ब्रह्मचारी जी के स्थान पर गणेश जी का भव्य मन्दिर बनवाने का हुआ निर्णय
चंदौली में निर्भया – एक पहल जागरूकता कार्यक्रम व जरदोजी पर डाक टिकट का विमोचन किया गया