दवा दुकानदार से भेल्दी थाना के एसआई ने लिया एक लाख तीस हजार रूपया
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में एक दरोगा ने एक आयुर्वेदिक दवा दुकान से ₹130000 ले ली और वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने को दे दी धमकी जिसकी शिकायत डीआईजी और एसपी से की है।
मामला में भेल्दी थाना क्षेत्र के बड़की सिरसिया गांव निवासी फैजुल्ला अंसारी ने आवेदन में कहा है कि भेल्दी थाना परिषद के बगल में आयुर्वेदिक दवा दुकान वाईफाई चोपाल मिनी गैस एजेंसी है जिसको मैं सुचारू रूप से चलाता हूं जिसके चलते वहां पर SIसंतोष कुमार जैसवाल का आना जाना दुकान पर लगा रहता है।
SI संतोष कुमार जैसवाल मजबूरी सुना कर हमसे 10:00 पर ले गए फिर वापस कर दूंगा उन्होंने कई बार हम से लेनदेन किया लेकिन 7 अप्रैल 2021 को साले की शादी तथा पिताजी की तबीयत खराब दिखाकर हमसे उन्होंने कहा कि मैं खाता नंबर भेज रहा हूं मैंने 130000 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भिजवा दिया और व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया जब मैं 2 माह पैसे की मांग की तो उन्होंने कहां की मैं पुलिस हूं ज्यादा इधर-उधर मत करो नहीं तो मैं झूठे केस में फंसा दूंगा तुमको पता नहीं पुलिस का पावर क्या होता है इसलिए फैजुल्ला अंसारी ने अपने पैसे की तथा सुरक्षा को लेकर डीएम एसपी से गुहार लगा रहे हैं।
यह भी पढ़े
जीवित्पुत्रिका (जितिया) व्रत का महत्व, पूजा, व्रत-कथा व पारण
Raghunathpur:ब्रह्मचारी जी के स्थान पर गणेश जी का भव्य मन्दिर बनवाने का हुआ निर्णय
चंदौली में निर्भया – एक पहल जागरूकता कार्यक्रम व जरदोजी पर डाक टिकट का विमोचन किया गया