सांसद रूढ़ी के प्रयास से तीन रोगियों को मिला मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से लाभ
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी,भेल्दी, सारण (बिहार):
सांसद राजीव प्रताप रूडी जी के प्रयास से मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अमनौर प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत के तीन व्यक्तियों को 5,50,000 लाख का स्वीकृति पत्र माननीय सांसद के निर्देश पर कार्यसमिति सदस्य निरंजन शर्मा और राणा प्रताप सिंह द्वारा उनके दरवाजे पर जा कर दिया गया।
धर्मपुर जाफर पंचायत के पशुरामपुर गांव निवासी सत्येंद्र नारायण सिंह को हृदय रोग के लिए 2.90,000 एवं रोहित कुमार को हड्डी रोग के लिए 80,000 वही कुंवारी गांव निवासी युगल किशोर तिवारी जी को हृदय रोग के लिए 1,80,000 का स्वीकृति पत्र दिया गया।
वहीं उपस्थित सभी ग्रामीण ने विपिन सिंह,शशी सिंह, राहुल सिंह, ओमप्रकाश सिंह,राजू सिंह,विनय सिंह,सुभाष सिंह, संजीव सिंह, ओमप्रकाश सिंह माननीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिए एवं सांसद कंट्रोल रूम के बारे में ग्रामीणों ने सराहना किये
यह भी पढ़े
जीवित्पुत्रिका (जितिया) व्रत का महत्व, पूजा, व्रत-कथा व पारण
Raghunathpur:ब्रह्मचारी जी के स्थान पर गणेश जी का भव्य मन्दिर बनवाने का हुआ निर्णय
चंदौली में निर्भया – एक पहल जागरूकता कार्यक्रम व जरदोजी पर डाक टिकट का विमोचन किया गया